
जयपुर। 5 रुपए में मिट्टी की जांच सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है। करोड़ों रुपए खर्च कर मिट्टी जांच के लिए प्रयोगशालाएं तो खोल दी गई, लेकिन करीब आधी प्रयोगशालाएं बंद पड़ी हैं। ऐसे में लोग मिट्टी की जांच नहीं करवा पा रहे हैं। घर-गांव के नजदीक खोली गई करीब 14 प्रयोगशालाएं तो ऐसी है, जहां आज तक पद ही स्वीकृत नहीं हुए हैं। कृषि विभाग के अफसरों की मानें तो एक प्रयोगशाला को शुरू करने में करीब 25 से 30 लाख रुपए का खर्चा आता हैं।
प्रदेश में खेती-बाड़ी की उपज बढ़ाने के लिए लोग मिट्टी की जांच करवाते हैं। कम मात्रा में मिलने वाले पोषक तत्वों वाली खाद मिट्टी में डालकर उसे उपजाऊ बनाते हैं, ताकि अच्छी पैदावार हो सके, लेकिन 101 प्रयोगशालाओं में 45 प्रयोगशालाएं बंद पड़ी है। जिला मुख्यालयों की 32 प्रयोगशालाओं के साथ वर्ष 2015-16 में खोली गई 55 प्रयोगशालाओं में 24 प्रयोगशालाएं चालू है, लेकिन 45 प्रयोगशालाएं बंद पड़ी है। वहीं लोगों को अपने घर या गांव के नजदीक ही मिट्टी जांच की सुविधा मिल सके, इसके लिए ब्लॉक स्तर पर 14 प्रयोगशालाएं खोली गईं, इनमें आज तक पद ही स्वीकृत नहीं हो पाए है। ये नई प्रयोगशालाएं भी बंद पड़ी है।
यहां बंद पड़ी प्रयोगशालाएं
बागीडौरा, सागवाड़ा, छबड़ा, सीसवाली, केशोरायपाटन, भवानीमंडी, अकलेरा, बालोतरा, फलोदी, कुम्हेर, डीग, बयाना, नदबई, बड़ौदामेव, बाड़ी, नीम का थाना, बाली, सोजत, रेवदर, गुलाबपुरा, गंगापुर, कोटडी, करणपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, धरियाबाद, खंडार, बेगू, नोहर, भीनमाल, सूरतगढ़ की मिट्टी जांच प्रयोगशालाएं बंद पड़ी है।
इन प्रयोगशालाओं के पद ही स्वीकृत नहीं
प्रतापगढ़, केकड़ी, दूनी, सांगोद, गुडामलानी, हिण्डौन, सांचार, कुचामन, लाडनूं, श्रीमाधोपुर, लीक्ष्मणगढ़, श्रीडूंगरगढ़, सांडवा, जैतारण में खोली गई ब्लॉक स्तरीय प्रयोगशालाओं में आज तक पद ही स्वीकृत नहीं है। जानकारों की मानें तो पद स्वीकृति की फाइल वित्त विभाग के पास भेजी हुई है।
एक प्रयोगशाला में 6 कार्मिक जरूरी
मिट्टी जांच के लिए एक प्रयोगशाला में 6 कार्मिक होने जरूरी है, इसमें एक कृषि अनुसंधान अधिकारी, 2 सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी, एक-एक कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, प्रयोगशाला सहायत व प्रयोगशाला उपस्थक होता है। लेकिन जिला मुख्यालयों को छोड़ कहीं भी इतने कार्मिक नहीं है। जिला मुख्यालयों की 32 प्रयोगशालाओं को छोड़कर 24 प्रयोगशालाओं में सिर्फ एक-एक कार्मिक ही लगे हुए हैं।
जल्द करवाएंगे शुरू
मिट्टी जांच लैब बंद होने का मामला मेरी भी जानकारी में आया है। हम इसे दिखवा रहे है। जल्द ही इन्हें शुरू करवाया जाएगा।
- चिन्मयी गोपाल, आयुक्त कृषि
Published on:
28 Sept 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
