scriptग्रहणकाल में मंदिरों में होंगे श्रीगोपाल यज्ञ-हरिनाम संकीर्तन | SOLAR ECLIPSE 2020 GOVINDDEVJI TEMPLE SANKIRTAN | Patrika News
जयपुर

ग्रहणकाल में मंदिरों में होंगे श्रीगोपाल यज्ञ-हरिनाम संकीर्तन

सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के दौरान रविवार को शहर के मंदिरो में ठाकुरजी के पट मंगल रहेंगे। मंदिरों में हवन और मंत्र जाप किए जाएंगे। भक्त हरिनाम संकीर्तन (Sankirtana) और श्री गोपाल यज्ञ करेंगे। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में सूर्यग्रहण के दौरान विश्वजन कल्याणार्थ सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.44 बजे तक हरिनाम संकीर्तन और श्रीगोपाल यज्ञ होगा।

जयपुरJun 20, 2020 / 08:33 pm

Girraj Sharma

ग्रहणकाल में मंदिरों में होंगे श्रीगोपाल यज्ञ-हरिनाम संकीर्तन

ग्रहणकाल में मंदिरों में होंगे श्रीगोपाल यज्ञ-हरिनाम संकीर्तन

ग्रहणकाल में मंदिरों में होंगे श्रीगोपाल यज्ञ-हरिनाम संकीर्तन

— गोविंददेवजी व गलता तीर्थ में होगा संकीर्तन— अनुष्ठान

जयपुर। सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के दौरान रविवार को शहर के मंदिरो में ठाकुरजी के पट मंगल रहेंगे। मंदिरों में हवन और मंत्र जाप किए जाएंगे। भक्त हरिनाम संकीर्तन (Sankirtana) और श्री गोपाल यज्ञ करेंगे।
शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में सूर्यग्रहण के दौरान विश्वजन कल्याणार्थ सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.44 बजे तक हरिनाम संकीर्तन और श्रीगोपाल यज्ञ होगा। मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी के विनाश और चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धाजंलि देने के लिए डॉ. प्रशांत शर्मा के आचार्यात्व में यज्ञ में विशेष हवन सामग्री के साथ आहुतियां अर्पित की जाएंगी। दोपहर 1.44 बजे ग्रहण शुद्धि के बाद मंदिर की धुलाई कर आयुर्वेदिक सैनेटाइजर से शुद्धिकरण किया जाएगा। मंदिर में मंगला, धूप और श्रृंगार झांकी निर्धारित समय पर होगी। लेकिन राजभोग झांकी नहीं होगी। शाम की सभी झांकियां निर्धारित समय पर होगी। लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे, वे ऑनलाइन दर्शन का लाभ उठा सकेंगे।
गलता तीर्थ स्थित सभी मंदिरों के पट मंगल रहेंगे। गलता तीर्थ में पीठाधिश्वर अवधेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में पाठ—अनुष्ठान होंगे। पीठ के युवाचार्य राघवेन्द्र ने बताया कि ग्रहण समाप्ति के बाद मंदिर में शुद्धिकरण किया जाएगा। भगवान का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी।
पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में सूर्यग्रहण के दौरान ठाकुरजी के पट मंगल रहेंगे। परिकर के प्रवीण बडे भैया ने बताया कि पीठाधिश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में भक्त ठाकुरजी के नामजाप व मंत्र जाप करेंगे। इस दौरान हवन किया जाएगा। गुरु मंत्र का जाप करेंगे। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में ग्रहणकाल के दौरान भजन—संकीर्तन और हवन आदि के आयोजन किए जाएंगे।

Home / Jaipur / ग्रहणकाल में मंदिरों में होंगे श्रीगोपाल यज्ञ-हरिनाम संकीर्तन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो