
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राजस्थान के कई जिलों में बारिश और आंधी से हुई जान- माल की हानि को मध्य नजर रखते हुए प्रभावित परिवारों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की है ।
सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखे पत्र में कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के एवज में मिलने वाली आर्थिक सहायता अत्यंत कम है ऐसे में सरकार को सभी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट तलब कर विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की आवश्यकता है।
डिस्कॉम एमडी को भी भेजा पत्र
सांसद बेनीवाल ने तूफानी बारिश व आंधी से विद्युत तंत्र को हुए भारी नुकसान तथा प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है। बेनीवाल ने नागौर जिले में उपभोक्ताओं और किसानों को समय पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक बजट व विद्युत सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बेनीवाल ने डिस्कॉम एमडी को लिखे पत्र में बताया कि इस प्राकृतिक आपदा की वजह से नागौर जिले में 10,000 से अधिक विद्युत पोल ,एक दर्जन से अधिक विद्युत सब स्टेशनों के पावर ट्रांसफार्मर तथा जिले के गांवो व शहरों में 300 से अधिक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
Published on:
04 Jun 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
