जयपुर। एसएमएस स्टेडियम में इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन इंटीरियर डिजाइनर्स ट्रिपलआईडी जयपुर रीजनल चैप्टर के तीन दिवसीय स्पोट्र्स कार्निवल के दूसरे दिन शनिवार को टेनिस डबल्स, क्रिकेट,बैडमिंटन व टेबल टेनिस के मुकाबले हुए। ट्रिपलआईडी जयपुर रीजनल चैप्टर के चैयरमेन शीतल कुमार अग्रवाल ने बताया कि टेनिस डबल्स में गौरव भार्गव और अथर्व शर्मा ने अंशुमन शर्मा व अगस्त्य ठोलिया को हराया। क्रिकेट कॉर्डिनेटर क्षितिज मनु ने बताया कि तालुका फाइटर्स ने एसवीई ब्लास्टर को छह विकेट से हराया। इसमें जितेंद्र शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। आदित्य एवेंजर्स ने लैंटर्न लीजेंड्स को 13 रन से हराया। इसमें सिद्दीकी सलीम मैच ऑफ द मैच रहे। एक अन्य मैच में एसवीई ब्लास्टर ने एल्फेन रॉयल्स को 9 रन से हराया।
टेबल टेनिस के कॉर्डिनेटर मनीष ठाकुरिया ने बताया कि बॉयज सिंगल्स के फाइनल में एल्फेन रॉयल्स ने साईं कृपा सोल्जर्स को हराया। गल्र्स सिंगल्स के फाइनल में लैंटर्न लीजेंड ने तालुका फाइटर्स को शिकस्त दी।