20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब खेलकूद में टैलेंट दिखाएंगे स्टूडेंट्स, बिना बजट के होंगी खेलकूद प्रतियोगिता

प्रदेश के स्कूूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राएं अब पढ़ाई के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 05, 2022

पढ़ाई के साथ अब खेलकूद में अपना टैलेंट दिखाएंगे स्टूडेंट्स, बिना बजट के होंगी शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता

अब खेलकूद में टैलेंट दिखाएंगे स्टूडेंट्स, बिना बजट के होंगी खेलकूद प्रतियोगिता

जयपुर। प्रदेश के स्कूूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राएं अब पढ़ाई के साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। शिक्षा विभाग ने 66वीं जिला और राज्य स्तरीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी कर दिया है, लेकिन इसके लिए कोई बजट नहीं दिया गया है। जिला स्तर पर 6 नवंबर से 17 नवंबर तक और राज्य स्तर पर 14 नवंबर से 16 जनवरी तक खेलों के समूह के मुताबिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए किया जा रहा है।
छात्र कोष या विद्यालय विकास कोष से करना होगा खर्च
शिक्षा निदेशालय ने जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेेने वाले खिलाड़ी के आवास से खेल मैदान तक आने जाने का प्रति खिलाड़ी ने इसके लिए बजट नही दिया है। जबकि एक प्रतियोगिता को करवाने के लिए औसत छह से सात हजार रुपए खर्च होने की संभावना है। ऐसे में अब आयोजक स्कूल को विद्यालय विकास शुल्क और छात्र कोष से प्रतियोगिता करवानी होगी।
स्कूलों से भी वसूली में जुटा विभाग
इतना ही नहीं शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं कि प्रतियोगिता शुल्क की राशि सभी सरकारी, निजी,गैर सरकारी, अनुदानित स्कूलों से ली जाए। शाला दर्पण पर स्कूल के विद्यार्थियों की संख्या के मुताबिक उनसे क्रीड़ा शुल्क किया जाएए भले स्कूल प्रतियोगिता में भाग ले अथवा नहीं। सामान्य वर्ग के विद्यार्थी का शुल्क 20 रुपए प्रति छात्र.छात्रा और आरक्षित वर्ग के लिए 10 रुपए प्रति छात्र छात्रा निर्धारित किया गया है।
49 खेलए चार समूह में बांटे खेल
जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र हंस ने बताया कि इस बार खेलकूद प्रतियोगिता में 48 खेलों को शामिल किया गया है और इन्हें चार समूह में बांटा गया है।
पहले खेल समूह में फुटबॉल, टेनिस क्रिकेट, जिम्नास्टिक, बॉल बैडमिंटन, हैंडबॉल, सॉफ्टबॉल, हॉकी, नेटबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, बॉक्सिंग, तैराकी, वॉलीबॉल, कुश्ती,कूडो और शतरंज शामिल हैं।
दूसरे समूह में तीरंदाजी,बैडमिंटन,बास्केटबॉल,क्रिकेट,लॉन टेनिस,टेबल टेनिस,ग ऑफ वॉर, मलखंभ, कबड्डी,खो खो, रोलबॉल, आस्थे डूू अखाड़ा, वुश, सेपक टकरा,सुपर सेवन क्रिकेट और साइक्लिंग रोड शामिल हैं।
तीसरे समूह में कराट, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, थ्रो बॉल, टेनिस वॉलीबॉल, स्पीडबॉल, राइफल शूटिंग, कैरम, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, रोलर स्केटिंग,स्कॉय, योगा, रग्बी फुटबॉल,लगौरी, साइक्लिंग टै्रक शामिल किए गए हैं।
चौथे समूह में एथलेक्टिस शामिल हैं।
ऐसे होगा आयोजन
पहले समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 6 नवंबर से9 नवंबर तक
राज्य स्तरीय प्रतियोगिा 14 नंवबर से 18 नवंबर तक होंगी।
दूसरे समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगिा 10 नवबर से 13 नवंबर तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 20 नवंबर से 24 नवंबर तक
तीसरे समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगता 14 नवंबर से 17 नवंबर तक और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक
चाथे समूह की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2 दिसंबर से 5 दिसंबर व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 11 जनवरी से 16 जनवरी तक होंगी।
राजधानी में यहां होंगी प्रतियोगिताएं
राजधानी जयपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पहले समूह के तहत हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन श्री एमआर बोहरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय वाटिका में होगा। दूसरे समूह में वुशू की प्रतियोगिता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जमवारामगढ़ में किया जाएगा। तीसरे समूह की साइक्लिंग टै्रक प्रतियोगिता एनएम इंटरनेशनल स्कूल खातीपुरा में होगी। वहीं एथलेक्टिस राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में होगा। विभाग हर समूह में शामिल खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन अलग अलग जिले में निर्धारित स्कूलों में करेगा। जो विद्यार्थी जिस खेल में भाग ले रहा है वह समूह के मुताबिक निर्धारित जिले के स्कूल में प्रतियोगिता में भाग लेगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग