
State Art Award
राजस्थान ललित कला अकादमी की 58वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल ने राज्य के 10 कलाकारों की कृतियों को स्टेट अवॉर्ड के लिए चुना है। इसमें अजमेर के अमित राजवंशी (एडम एंड इव), भीलवाड़ा के गोपाल आचार्य
जयपुर से रवि कुमार योगी (साइकिल एक्सपीरियंस), संजीव शर्मा (पोट्र्रेट), श्वेत गोयल (प्रोशेसन), कृष्णकुमार यादव (द रीयल राजस्थान इको), सेनील चेजारा (द ड्रीम), शिवकुमार शर्मा (रिबोर्न) और उदयपुर से युगल किशोर शर्मा (योगा), डिम्पल चंडात (एस्कलेशन) का चयन किया है।
प्रदर्शनी के लिए राज्यभर से 160 कलाकारों की 475 कलाकृतियां प्राप्त हुई, जिसमें से निर्णायक मंडल ने प्रदर्शनी के लिए 75 कलाकारों की 119 कलाकृतियों का चयन किया है।
अकादमी सचिव सोविला माथुर ने बताया कि प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर सभी 10 कलाकारों को 25-25 हजार रुपए, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए जाएंगे। निर्णायक मंडल में समंदर सिंह खंगारोत 'सागर, हेमराज और सुधांशु सुथार थे।
Published on:
08 Mar 2017 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
