
मानवाधिकार आयोग चेयरमैन जस्टिस टाटिया ने दिया इस्तीफा
जयपुर
(RSHRC) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के (Chairman) चेयरमैन (justice Praksah Tatia) जस्टिस प्रकाश टाटिया ने (resigns) इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार शाम करीब 5 बजे अपना इस्तीफा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भिजवा दिया। जस्टिस टाटिया ने इस्तीफे का प्रत्यक्ष कारण तो व्यक्तिगत बताए हैं लेकिन वह लंबे समय से सरकार की कार्यप्रणाली और आयोग के प्रति सरकार के रुख से नाराज थे। इस संबंध में वह पिछले तीन साल में कई बार अपनी नाराजगी परिवादों पर दिए गए आदेशों में भी व्यक्त कर चुके थे लेकिन,ना पिछली सरकार ने और ना ही वर्तमान सरकार ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया।
मूलत: जोधपुर के निवासी जस्टिस टाटिया राजस्थान हाईकोर्ट में जज बने थे और बाद में झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे थे। जस्टिस टाटिया आम्र्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल के चेयरमैन भी रहे। इस ट्रिब्यूनल में वह अकेले एेसे चेयरमैन रहे हैं जो सुप्रीम कोर्ट जज नहीं रहा। २०१६ में उन्हें पांच साल के लिए राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया था और अभी उनका करीब दो साल का कार्यकाल बकाया था। जस्टिस टाटिया लंबे समय से पद छोडऩे के बारे में विचार कर रहे थे।
Published on:
25 Nov 2019 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
