24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेयर बाजार में रेकॉर्ड तेजी, जानिए कल कितना चढ़ेगा बाजार और किन सेक्टर्स में होगी बंपर कमाई

शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी, सेंसेक्स 68000 के करीब, 5.77 लाख करोड़ रुपए का मिला फायदा जानें कैसे रहने वाला है बाजार

2 min read
Google source verification
Stock Market

Share Market

मुंबई. हफ्ते की शुरुआत के साथ शेयर बाजार में रेकॉर्ड तेजी देखने को मिली। रविवार को 4 में से तीन राज्यों में बीजेपी सरकार की प्रचंड जीत का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। जहां सेंसेक्स 1,384 अंक चढ़कर 68,865 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 418 अंक चढ़कर 20,686 पर बंद हुआ। साथ ही धमाकेदार शुरुआत से बीएसइ में शामिल कंपनियों की बाजार पूंजी भी एक दिन में 5.77 लाख करोड़ रुपय बढकर 343.44 लाख करोड़ पर पहुंच गई, जिसने बाजार खुलते की निवेशकों को मालामाल बना दिया।

बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयर्स में दिखी जबरदस्त तेजी

बाजार के बंद होने के दौरान बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयर्स में जबरदस्त तेजी आने के अलावा मिडकैप व स्मॉल कैप शेयर की तुलना लार्ज कैप शेयर की खरीदारी बढ़ी। साथ की खरीदारों में सरकारी कंपनियों के लिए जोश कायम रहा। यह इस साल में पहली बार है जब बाजार में इस तरह की तेजी देखने को मिली क्यों कि इससे पहले सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई 67,927 था, जो 15 सितंबर को बना था।

निफ्टी 21000 के पार की उम्मीद

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के प्रबंध निदेशक सुनील न्याति ने बाजार की तेजी पर कहा कि संभावना है कि निफ्टी दिसंबर में ही 21,000 के अंक को छू सकता है, जबकि मेहता इक्विटी के वीपी प्रशांत तापसे ने कहा कि चुनावों में सरकार के मजबूत प्रदर्शन से निवेशकों को विश्वास बढ़ा है जिसके चलते प्रमुख बेंचमार्क रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। ऐसे में शार्ट टर्म में निफ्टी में तेजी की उम्मीद हैं,जहां निफ्टी 21051 के पार जा सकता है, वहीं गिरकर 20321 के सपोर्ट लेवल पर आ सकता है। अगर निफ्टी रेसिस्टैंस लेवल यानी हाई जाता है तो उसमें और तेजी आएगी, जबकि सपोर्ट लेवल से नीचे जाता है तो बाजार गिर सकता हैं। बीएनपी परिबास विश्लेषक जतिन गेडिया ने बताया कि निफ्टी 21,500 तक जा सकता है जो 20,550-20,500 तक गिर सकता है। बाजार में आइ गिरावट निवेशकों निवेश का बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

टॉप 5 बैंकिंग कंपनियों ने मारी बाजी

































बैंकबढ़े
श्रीराम फाइनेंस4.78%
आइसीआइसी4.68%
एसबीआइ4.22%
कोटक3.92%
पीएनबी3.90%
इंडसइंड3.73%

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स

























कंपनीगेनर्स
आयशर मोटर्स7.45%
अडानी इंटरप्राइजेज6.78%
बीपीसीएल5.53%
एनटीपीसी2.21%

इन वजाहों से माहौल गुलजार

1. बीजेपी की मैजिकल जीत


राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने से दलाल स्ट्रीट ने गति पकड़ी और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया ।

2. घरेलू व विदेशी निवेशकों का बढ़ा रुझान

हाल दिनों में अमेरिका में बॉन्ड यील्ड घटने से विदेशी निवेशक छह माह बाद फिर से भारत की ओर रुख करने लगे हैं। विधानसभा चुनाव के परिणामों से उनमें भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति भरोसा मजबूत होगा।नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) के मुुताबिक विदेशी निवेशकों दिसंबर में अब तक उन्होंने 9,744 करोड़ रुपये की खरीदारी की हैं, जो नवंबर में हुई कुल खरीदारी 9,001 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

3. कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर से नीचे

मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव के फोकस में लौटने के बीच सोमवार को कच्चे तेल के भाव में गिरावट आई है। कच्चे तेल के दाम आज 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गए हैं। आज बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.70 फीसदी गिरकर 78.33 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर कारोबार कर रहा है। जिसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के आसार कम हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग