
संघर्ष के बाद देर रात मिली सभी शोधार्थियों को चुनाव लड़ने की अनुमति
जयपुर
छात्र संघ चुनाव में शोध छात्र प्रतिनिधि के चुनाव नियमों में राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा देर रात बदलाव किया गया। डीएसडब्ल्यू सरीना कालिया ने आदेश जारी कर शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत पूर्णकालिक पंजीकृत शोधार्थी, एमफिल में अध्यनरत शोधार्थी, कोर्स वर्क में अध्ययनरत शोधार्थी शोध छात्र प्रतिनिधि की चुनाव में शामिल हो सकेंगे। जिसमें उम्मीदवारों को ₹100 के स्टांप पर शपथ पत्र पेश करना होगा।
ये भी पढ़ें : कल होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
चुनाव में एमफिल और पीएचडी में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाले सभी छात्रों को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी गई थी शोध छात्र प्रतिनिधि प्रत्याशी रामस्वरूप ओला द्वारा बीते 2 दिनों से यूनिवर्सिटी प्रशासन से अनुमति की मांग की जा रही थी। लेकिन नियमों में बदलाव नहीं करनी का हवाला दिया जा रहा था । बुधवार शाम रामस्वरूप ओला के नेतृत्व में राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर नियमों में संशोधन की मांग की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में शोधार्थी मौजूद रहे । छात्रों की मांग को देखते हुए डीएसडब्ल्यू सरीना कालिया ने ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
Updated on:
18 Aug 2022 12:50 am
Published on:
18 Aug 2022 12:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
