जयपुर

टास्क फोर्स की अनुशंषा, यूनिवर्सिटीज इस साल नहीं हों छात्रसंघ चुनाव

- राज्यपाल की यूनिवर्सिटीज के कुलपतियों से वीसी

2 min read
टास्क फोर्स की अनुशंषा, यूनिवर्सिटीज इस साल नहीं हों छात्रसंघ चुनाव

जयपुर. राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने गुरुवार को राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा राज्य के विवि के कुलपतियों से उच्च शिक्षा पर चर्चा की। राज्यपाल ने गठित टास्क फोर्स की अनुशंषाओं पर कुलपतियों से बात की। कुलपतियों ने कहा कि इन अनुशंषाओं को सम्बन्धित कमेटियों में चर्चा कर यूनिवर्सिटीज में अनुपालन कराया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों का अकादमिक वर्ष खराब नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए विवि को अकादमिक काउंसलिंग के द्वारा आगामी सत्र में आवश्यक सुधार और कम समय में पाठ्यक्रमों को पूरा करना होगा। मिश्र ने कहा कि यूनिवर्सिटीज अपनी वेबसाइट पर भी ऐसे बदलाव करें कि उसका फायदा सामान्य छात्र को आसानी से हो सके।

टास्क फोर्स ने अनुशंषा की कि छात्रों को ई कंटेंट एवं विडियो लैक्चर को वॉट्सएप के माध्यम से भेजा जाए। विश्वविद्यालयों द्वारा सब्जेक्ट वाइज बेस्ट फैकल्टी को चिन्हित कर उनके लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएं। ताकि दूसरे विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भी उसका लाभ ले सकें। सभी विश्वविद्यालय केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाई गई लॉकडाउन की अवधि तक बंद रहेंगे। विवि लॉकडाउन की अवधि के बाद किसी भी प्रकार की छुट्टियां अपने शैक्षणिक कैलेंडर में प्रस्तावित नहीं करते हुए राज्यपाल सचिवालय से इसका अनुमोदन प्राप्त करेंगे। इधर, राज्य सरकार ने ३१ मई तक सभी विश्वविद्यालयों में अवकाश घोषित कर रखा है। अगले सत्र में विश्वविद्यालय एवं उनके संघटक महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाए जाएं।

सभी विवि द्वारा माह मई के प्रथम सप्ताह में वित्त समिति की बैठक बुलाकर राज्य वित्त विभाग, यूजीसी, आइसीएआर, डीएसटी आदि से पिछले वित्तीय वर्ष के बचे हुए प्रावधानों को सितम्बर तक व्यय करने की अनुमति प्राप्त करने के प्रयास करें। वर्तमान विवि पोर्टल-वेबसाइट पर हिन्दी में भी दर्शाया जाए, ताकि हिन्दीभाषी विद्यार्थियों को कठिनाई नहीं हो। विवि अपनी वेबसाइट को इन्टरएक्टिव बनाएं, ताकि विद्यार्थियों की परीक्षा, परिणाम, प्रवेश आदि संबंधित समस्याओं का तुरंत उत्तर दिया जा सके।

ऑन स्क्रीन इवेल्यूएशन

टास्क फोर्स ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा संबंधी जानकारी हेतु बल्क एसएमएस, वॉट्सएप और ई-मेल के माध्यम से छात्रों को सूचित किया जाना चाहिए। तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा इस परिस्थिति में एप का उपयोग किया जाए। ऑन स्क्रीन इवेल्यूशन सिस्टम द्वारा कॉपी जांचने की प्रक्रिया अगले सत्र की परीक्षाओं के लिए अपनाई जा सकती है। विवि द्वारा प्रारंभ में पीजी क्लासेज हेतु इसे अपनाया जाए, जबकि तकनीकी यूनिवर्सिटीज सभी कक्षाओं के लिए अपनाया जाना प्रस्तावित है।

समान पाठ्यक्रम अपनाएं

टास्क फोर्स द्वारा सुझाव दिया गया कि कुलपति अगले सत्र से समान रूप में यूजीसी का पाठयक्रम अपनाएं ताकि विद्यार्थियों के द्वारा विवि परिवर्तन में कठिनाई नहीं हो। ऐसा करने से चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम भी आसानी से लागू हो सकेगा। टास्क फोर्स का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने से विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली में लॉकडाउन एवं पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में सुधार होगा। राज्यपाल ने बताया कि उक्त समस्त निर्देश लॉकडाउन की शर्तो के अधीन रहेगे।

Published on:
30 Apr 2020 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर