30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Update: 30 और 31 मार्च की छुट्टी Cancel, अवकाश के दिन भी खुलेंगे ये कार्यालय

Public Holiday Cancel: 29, 30, 31 मार्च उप पंजीयक कार्यालयों को खुला रखा जाएगा। जहां कार्य दिवसों की भांति सभी दस्तावेज को पंजीबद्ध करवाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

30-31 March Holiday Cancelled: पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सभी उपपंजीयक कार्यालय शनिवार-रविवार व सोमवार (31 मार्च) को राजकीय अवकाश के दिन भी प्रदेश में खुले रहेंगे। कलक्टर (मुद्रांक) व उप महानिरीक्षक पंजीयन जयपुर गोरधन लाल शर्मा ने बताया कि 29, 30, 31 मार्च उप पंजीयक कार्यालयों को खुला रखा जाएगा। जहां कार्य दिवसों की भांति सभी दस्तावेज को पंजीबद्ध करवाया जाएगा। इधर, बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक उप पंजीयक कार्यालय प्रात: 8 से रात 8 बजे तक खोला जाएगा। इसकी शुरुआत 28 मार्च से की जा रही है।

यह भी पढ़ें : HOLIDAY: होली के बाद फिर आ गई छुट्टियां! मार्च-अप्रेल में पड़ेंगे कई सरकारी अवकाश, देखें Full List

अप्रेल में भी आएगी खूब छुट्टियां

मार्च में खूब छुट्टियां आई अब अप्रेल में भी छुट्टियों की भरमार होगी जिसमें 6 अप्रेल को रामनवमी है। फिर 10 अप्रेल को महावीर जयंती, 11 अप्रेल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती और 14 अप्रेल को दो अम्बेडकर जयंती फिर 18 अप्रेल को गुड़ फ्राइडे के बाद 29 को परशुराम जयंती आएगी। इसके साथ ही कुछ शनिवार और सारे रविवारों की छुट्टियां मिलाकर खूब सारी छुट्टियां हो जाएगी।