Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और विरेन्द्र चारण के गुर्गो को राजस्थान में वारदात के लिए एके-47 से लेकर अत्याधुनिक हथियार सप्लाई करने वाली पूजा सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक लाख रुपए भी महिला से बरामद किए हैं। महिला का कोटा निवासी मित्र महेन्द्र कुमार मेघवाल उर्फ समीर दोनों शूटर्स के पकड़े जाने के बाद भाग गया। पूजा-महेंद्र ने शूटर्स को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद फरारी के लिए 50-50 हजार रुपए दिए थे।