20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुमित भगासरा के हाथ राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

राजस्थान यूथ कांग्रेस को मंगलवार को 7 साल बाद अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। सुमित भगासरा राजस्थान यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे। भगासरा के नाम की घोषणा 9 मार्च को होगी। यूथ कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने प्रदेशाध्यक्ष पद के सभी 9 उम्मीदवारों को मिले वोटों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सात साल से खेलमंत्री अशोक चांदना इस पद पर काबिज थे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Mar 03, 2020

सुमित भगासरा के हाथ राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

सुमित भगासरा के हाथ राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान

जयपुर।

राजस्थान यूथ कांग्रेस को मंगलवार को 7 साल बाद अपना नया अध्यक्ष मिल गया है। सुमित भगासरा राजस्थान यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे। भगासरा के नाम की घोषणा 9 मार्च को होगी। यूथ कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने प्रदेशाध्यक्ष पद के सभी 9 उम्मीदवारों को मिले वोटों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सात साल से खेलमंत्री अशोक चांदना इस पद पर काबिज थे।

प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सुमित भगासरा को सबसे ज्यादा 46,304 वोट मिले हैं। भगासरा ने विधायक मुकेश भाकर को 22,955 वोटों से हराया है। विधायक मुकेश भाकर को 23,349 वोट मिले हैं। तीसरे स्थान पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सालेह मोहम्मद के भाई अमरदीन रहे, उन्हें 16,720 वोट मिले हैं। प्रदेशाध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवार राकेश मीणा को 2,398, सत्यवीर आलोरिया को 1,414, यशवीर शूरा को 1,034, संजीता सिहाग को 440, रोमा जैन को 359 और परमेंद्र सिहाग को 276 वोट मिले हैं।

यूनिवर्सिटी चुनाव में मिली थी हार

सुमित भगासरा राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव लड़ चुके हैं। उस चुनाव में भगासरा को जीत हासिल नहीं हुई थी। इसके बाद भगासरा एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन आईआईएमसी से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा प्राप्त भगासरा यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से सोशल डवलपमेंट में एमएससी कर चुके हैं। भगासरा वहां भी छात्र प्रतिनिधि का चुनाव जीत चुके हैं।

वोटिंग प्रक्रिया रही विवादों में

इस बार यूथ कांग्रेस की वोटिंग प्रक्रिया विवादों में रही है। एप के जरिए कराए गए चुनाव को लेकर लगातार विरोध हुआ। खुद अशोक चांदना ने कहा था कि दूरदराज के इलाकों में नेट की सुविधा नही हैं, ऐसे में वहां रहने वाले मतदाता किस तरह अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इस नई प्रक्रिया की वजह से इस बार वोटिंग भी कम हुई है। राजस्थान में यूथ कांग्रेस में 4 लाख 10 हजार मतदाता हैं. एक मतदाता को 5 वोट देने का अधिकार दिया गया था। इनमें विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, राज्य महासचिव और प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए मतदान किया गया था।