
लाम्बाहरिसिंह में मंगलवार को कबड्डी के मैच में प्रतिद्वन्दी को पकड़ते खिलाड़ी।
लाम्बाहरिसिंह. राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के अजमेर रोड स्थित खेल मैदान पर चल रही राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र कबड्डी प्रतियोगिता में मंगलवार को दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
दूसरे दिन टोंक की टीम ने 17 वर्ग आयु वर्ग लीग के सभी मैचों में जीत कर सुपर लीग में जगह बना ली। राज्य के मुख्य कोच बोदूराम रेवाड़ ने बताया कि लीग मैचों में 17 वर्ष आयु वर्ग में टोंक, भरतपुर, बांसवाड़ा, बून्दी, बारां, जयपुर द्वितीय, बीकानेर, अलवर, जयपुर प्रथम, हनुमानगढ़, जालोर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, स्पोर्टस सीकर और जोधपुर विजेता रही।
इसी प्रकार 19 वर्ष आयु वर्ग में श्रीगंगानगर, चूरू, चितौडग़ढ़, प्रतापगढ़, जयपुर प्रथम, एकेडमी करौली, राजसमंद, अजमेर, भरतपुर, टोंक, जालोर, बाड़मेर, धौलपुर, हनुमानगढ़, सीकर, बांसवाड़ा विजेता रही। शाम के सत्र में मैच बरसात के खलल डालने से पूरे नहीं कराए जा सके।
Published on:
24 Aug 2016 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
