
Tata Sky लेकर आया नया ऑफर
इस कटौती के कारण जी, सोनी और स्टार
जैसी कंपनियों के 26 चैनल की कीमत भी कम हो गई हैं। हालांकि, इस बार कंपनी की तरफ से चैनल पैक की कीमत में की गई कटौती पहले के मुकाबले
थोड़ी कम है। इससे पहले भी टाटा स्काई ने दिवाली के मौके पर चैनल की दरों में कटौती की थी। तो चलिए जानते हैं टाटा स्काई के शानदार ऑफर के साथ
कौन-से चैनल की कीमत में गिरावट आई हैं...
इन टीवी चैनल की कीमत हुई कम
टाटा स्काई ने Zee TV, Zee Marathi,Zee Sarthak, Zee Bangla, Zee Telugu,
Zee Kannada, Asianet Movies, Asianet, Star Maa, National Geographic,
Star Jaisha, Star Sports 2, Star Plus, Star Vijay, Star Sports 3, Vijay
Super, SET, Hungama TV, Sony SAB, Colors, Colors Kannada, Sony Max, Star
Sports 1 Bangla, Zee Tamil, Star Sports First और Nat Geo World चैनल की कीमत में
कटौती की है।
ऐसे उठाएं टाटा स्काई ऑफर का लाभ
इस ऑफर के तहत ग्राहकों को जी के सारे चैनल को देखने के लिए 14.16 रुपये (टैक्स समेत) प्रति महीने की दर से भुगतान करना होगा। हालांकि, ऑफर
खत्म होने के बाद इस पैक की कीमत दोबारा 22.42 रुपये (इन्क्लडिंग टैक्स) हो जाएगी। लेकिन अब तक टाटा स्काई ने ऑफर की समय सीमा को लेकर
आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। वहीं, ये सभी चैनल ग्राहकों के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
Tata Sky के 585 एचडी और एसडी चैनल
इस समय टाटा स्काई के प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के लिए 585 एचडी और एसडी चैनल मौजूद हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने ग्राहकों ज्यादा सुविधा देने के
लिए जी, स्टार, सन, सोनी और टाइम्स जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। वहीं, 585 एचडी और एसडी चैनल की लिस्ट में ऊपर बताए गए चैनल्स (कम
कीमत वाले चैनल) भी शामिल हैं।
Tata Sky का एंड्रॉयड सेट टॉप बॉक्स
कुछ दिनों पहले टाटा स्काई ने रिलायंस जियो, एयरटेल और डिश टीवी को टक्कर देने के लिए एंड्रॉयड टीवी सपोर्ट करने वाले सेट टॉप बॉक्स बाजार में
उतारे थे। वहीं, कंपनी ने ग्राहकों को इन सेट टॉप बॉक्स में ओटीटी एप्स का एक्सेस दिया था। लेकिन ओटीटी एप्स इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन
होना अनिवार्य है।
Published on:
27 Dec 2019 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
