जयपुर। लोक देवता तेजाजी महाराज और बाबा रामदेव की जयंती सोमवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाई जा रही है। शहर में तेजाजी के विभिन्न मंदिरों में मेले लग रहे है। तेजाजी के दर्शन करने के साथ ही ज्योत ली जा रही है। घरों में बने पकवान खीर, पूड़ी, पुआ, नारियल, पताशे का भोग चढ़ाया जा रहा है।
शहर के पुरानी बस्ती स्थित मंदिरश्री तेजाजी में पूजा—अर्चना के साथ तेजाजी महाराज के विशेष झांकी सजाई गई। मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आई। सोडाला न्यू सांगानेर रोड स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर के पुजारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि मंदिर में फूलों का दरबार सजाया गया और तेजाजी महाराज का अभिषेक कर अलौकिक शृंगार किया गया। शाम को मंदिर में भजन संध्या होगी। वीटी रोड स्थित तेजाजी मंदिर में दिनभर मेला भरेगा। सीकर रोड, अंबाबाड़ी, झोटवाड़ा, प्रतापनगर स्थित तेजाजी मंदिरों में आज मेले सा माहौल है। लोग पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ा रहे है और मन्नोतियां मांग रहे है।
नाहरी का नाका स्थित बाबा रामदेव मंदिर में सुबह अभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया। बाबा को दाल, बाटी, चूरमा का भोग लगाया गया। टोंक रोड के प्रहलादपुरा, बरकतनगर, दांतली, गोनेर, लुनियावास, मुहाना, हाथोज स्थित वीर तेजाजी मंदिर में भी विशेष आयोजन हो रहे है।