
आग ने शहर में तीन स्थानाें पर मचाया हाहाकार
Fire in shop : जयपुर। चौमूं थाना इलाके के जयपुर सीकर हाईवे पर एक टैंट गोदाम में आज अलसुबह भीषण ( fire )आग लग गई। आग से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम से निकली तेज लपटों से आस-पास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
पुलिस के अनुसार अनंतपुरा गांव में आज सुबह चार बजे एक टैंट गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम से धुआं निकला देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर मौके पर दो दमकल ( Fire Brigade )पहुंची और करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।
आग से गोदाम के पास खड़ी एक कार को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर चौमंू थाना पुलिस और चौमू एसीपी फूलचंद मीणा भी मौके पर पहुंचे। इस बीच घटना स्थल पर काफी संख्या में लोग इक_े हो गए। आग से बाद आसमान में काले धुएं का गुब्बार छा गया। गोदाम से निकले धुएं के कारण आस-पास रहने वाले लोगों सांस लेने में भी तकलीफ का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि यह टेंट हाउस का गोदाम महावीर अग्रवाल का है। यह गोदाम आबादी क्षेत्र में स्थित एक मकान में चल रहा था। आग से मकान के एक हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। ( rajasthan news )
-चार कच्चे घरों में लगी आग , हजारों का सामान स्वाहा
आमेर थाना इलाके में कल शाम को चार कच्चे घरों में आग लग गई। आग की सूचना पर दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग से हजारों रुपए का सामान जल गया। आग ने कच्चे घरों के पास रखी कडब को भी अपनी आगोश में ले लिया। ( Rajasthan Police )
पुलिस के अनुसार दंताला गांव में रात करीब सात बजे एक कच्चे घर में आग लग गई। आग ने कुछ ही समय में आस-पास बने तीन अन्य मकानों को भी चपेट में ले लिया। आग बढऩे से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल व टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं रहे। आग से चारा, अनाज, कपड़े, नकदी, कडब सहित अन्य सामान जल गया।
-चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
झोटवाड़ा थाना इलाके में कल शाम एक चलते ट्रक ( fire in truck )में अचानक आग लग गई। चालक व खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। आग की प्राथमिक वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार शाम करीब छह बजे नांगल मोड पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इंजन से धुआं निकलता देखकर चालक ने ट्रक रोका और खलासी के साथ कूद कर अपनी जान बचाई। आग से पूरा ट्रक जल कर राख हो गया। घटना के समय ट्रक खाली बताया जा रहा है।
Published on:
26 Nov 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
