19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेरी मेरी कहानी है…में छाए सदाबहार नगमें

संगीत आश्रम संस्थान परिसर में गूंजे मुकेश के तराने

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Aug 27, 2021

तेरी मेरी कहानी है...में छाए सदाबहार नगमें

तेरी मेरी कहानी है...में छाए सदाबहार नगमें


जयपुर, 27 अगस्त। बॉलीवुड हिन्दी फिल्मों के लीजेंड प्लेबैक सिंगर मरहूम मुकेश की याद में शुक्रवार को शास्त्री नगर स्थित संगीत आश्रम संस्थान प्रांगण में रोमांटिक, दर्द भरे सदाबहार नगमें गूंज उठे। संस्थान की ओर से तेरी मेरी कहानी है...शीर्षक से संजोई गई इस मेलोडियस शाम में संगीत आश्रम के करीब दो दर्जन छात्र कलाकारों ने अपनी आवाज में खुदा के नूर गायक मुकेश के गाए नगमों को पिरोकर उन्हें स्वरांजलि दी। कार्यक्रम में कोविड गाइडलाइन की पालना की गई और वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले श्रोता ही मौजूद रहे। इस दौरान सेनेटाइजर और मास्क की अनिवार्यता रखी गई। कोरोना काल के दौरान संस्थान की ओर से यह पहला कार्यक्रम रहा, जिसमें कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से माहौल में इन्द्रधनुषी रंगीनियत भर दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में कलाकार साधना रावल ने कभी .कभी मेरे दिल में ख्याल आता है..की दिलकश प्रस्तुति से सुरीले तरन्नुम का प्रदर्शन किया। इसके बाद अशोक जैन, मधुमिता सेन ने इक प्यार का नगमा है.. शिल्पा जसूजा ने सुहानी चांदनी रातें . नकिता दुगड़ ने चांद सी महबूबा हो मेरी को दिलकश अंदाज में पेश किया। अंजना गुप्ता ने मैं तो इक ख्वाब हूं..वनिता हीरानी ने ओह रे ताल मिले नदी..., आशीष सोनी ने किसी की मुस्कुराहट पे हो निसार की सुरीली प्रस्तुति देकर मुकेश की याद में सजी शाम को रुहानियत से सराबोर कर दिया। की.बोर्ड पर हरीश नागौरी, हारमोनियम पर अंजना गुप्ता और तबले पर इदरीश खान ने प्रभावी संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। अंत में संगीत आश्रम संस्थान के सचिव अमित अनुपम ने सभी का आभार जताया।