31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश के विदिशा में महिला की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के विदिशा के नटेरन में महिला की हत्या के मामले में 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jun 13, 2025

जयपुर।
सदर थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के विदिशा के नटेरन में महिला की हत्या के मामले में 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया है। गिरफ्तार आरोपी इन्द्राज सिंह एमपी के नटेरन का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ नटेरन थाने में हत्या सहित 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। डीसीपी वेस्ट अमित बुढानिया ने बताया कि सदर थाने के बाबूलाल व इन्द्राज मल को सूचना मिली कि खासा कोठी पुलिया के नीचे एक व्यक्ति रात के वक्त चाकू की नोंक पर राहगीरों को डरा-धमकाकर लूट की वारदातों को अंजाम देता है। उसके बाद टीम ने रैकी कर बदमाश की पहचान की और धारदार कटार के साथ पकड़ लिया। पकडऩे के बाद आरोपी से पूछताछ की और पुलिस की एप के जरिए जांच करवाई तो सामने आया कि एमपी के नटेरन थाने के मामलों में वांटेड चल रहा है। वहां वर्ष 2020 में रति बाई नाम की महिला की हत्या के मामले में वांटेड था। आरोपी को पकडऩे की सूचना मध्यप्रदेश विदिशा पुलिस को भिजवा दी गई।