
समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन ने भाजपा पर साधा निशाना
समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा है कि जोधपुर शहर में नाबालिग दलित बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। शर्मा ने रविवार को पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्थानीय सांसद जो कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत भी है, ने घटना पर एक शब्द नहीं बोला क्योंकि घटना में आरोपित छात्रसंघ चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के ही छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का प्रचार करने के लिए आए थे।
शर्मा ने कहा कि जोधपुर में नाबालिग दलित बालिका के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को राजस्थान पुलिस ने सिर्फ 180 मिनट में गिरफ्तार कर लिया जो कि राजस्थान सरकार की अपराधों के खिलाफ सजगता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जो कि हर गैर मुद्दे पर भी आक्रामक हो जाते है इतनी बड़ी घटना घटित होने के बावजूद चुप हैं क्योंकि पकड़े गए आरोपी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से सम्बद्ध है यह भाजपा नेताओं के दोहरे चरित्र का परिचायक है तथा भारतीय जनता पार्टी की महिला एवं दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में दलितों के उत्पीडऩ एवं महिलाओं के साथ दुष्कर्म की वीभत्स घटनाएं घटित हुई किन्तु अपराधियों को बचाने के प्रयास भाजपा सरकारों ने किए है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण राजस्थान में घटित डेल्टा मेघवाल प्रकरण है किन्तु कांग्रेस शासन में अपराध के घटित होते ही पुलिस प्रशासन की ओर से पीडि़त को न्याय और अपराधियों को दण्डित करने का कार्य किया जाता है।
Published on:
16 Jul 2023 06:57 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
