31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती ने किया प्रेम विवाह तो परिजनों ने किया समाज से निष्कासित

डूंगरपुर शहर की एक युवती ने अंतरजातीय विवाह करने पर उसके परिजनों को समाज से निष्कासित करने व जबरन राशि वसूलने का आरोप लगाते हुए डूंगरपुर शहर की कोतवाली थाने में 25 जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी।

less than 1 minute read
Google source verification
marriage.jpg

Man married 53 times in 43 years to find peace in life

डूंगरपुर शहर की एक युवती ने अंतरजातीय विवाह करने पर उसके परिजनों को समाज से निष्कासित करने व जबरन राशि वसूलने का आरोप लगाते हुए डूंगरपुर शहर की कोतवाली थाने में 25 जनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी।

विवाहिता प्रार्थिया ममता यादव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 12 मई 2022 को भारतेन्द्र आमलिया से अंतरजातीय विवाह किया था। विवाह के बाद समाज ने विरोध किया और ममता के परिजनों को समाज से निष्कासित कर दिया और पीडि़त परिवार से एक लाख एक हजार रुपए मांगे।

पीडि़त ने समाज के लोगों को आधि राशि जमा भी करवा दी लेकिन फिर भी परिवार को समाज में नही लिया गया और बाकी की राशि के लिए दबाव बनाने लगे। रिपोर्ट में बताया कि परिवार को मानसिक रूप से पताडि़त किया जा रहा था।

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज कराई थी। इस मामले से जुड़े समाज के प्रमुख पदाधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की लेकिन किसी ने फोन नही उठाया और जिन्होंने उठाया उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

आरोप गलत
अंतरजातीय विवाह के दौरान समाज भी मौजूद था और हम कानून के खिलाफ नहीं है। समाज पर लगाए गए आरोप गलत है।
मोहनलाल यादव , खडक़ क्षेत्र अध्यक्ष

रिपोर्ट दर्ज
युवती ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी। हमने रिपोर्ट के आधार पर 25 जनों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरेन्द्र सोलंकी, कोतवाली थानाधिकारी डूंगरपुर

Story Loader