
10 दिवसीय वर्कशॉप में छात्राओं ने सीखी एक्टिंग और थिएटर की बारिकियां
जयपुर। गांधी सर्किल स्थित कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के पब्लिक स्पीकिंग व थिएटर क्लब की ओर से 10 दिवसीय थिएटर व एंकरिंग कार्यशाला का बुधवार को समापन हुआ। प्रशिक्षक के रूप में थिएटर आर्टिस्ट व एक्टर हर्षवर्धन चतुर्वेदी ने छात्राओं को थियेटरीकल गेम्स, साउंड और एक्टिंग के बारे में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया। 50 छात्राओं के साथ शुरू हुई कार्यशाला में अभिनय की बारीकियों के साथ तरह-तरह की गतिविधियां कराई गई। जिसमें शारीरिक मुद्रा, तरह-तरह की आवाज, क्राफ्ट आदि शामिल रहीं।
क्लब कन्वीनर डॉ. प्रीति शर्मा ने छात्राओं की अभिनय क्षमता को पहचानने के साथ-साथ निखारने व हर दिन कुछ नया सीखने को प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में अभिनय की बारीकियों व नवीनतम तकनीकों के साथ ही संगीत व देहगति के साथ शॉर्ट प्ले का मंचन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल ने छात्राओं कीे सक्रिय सहभागिता की सराहना की एवं बताया कि थिएटर केवल अभिनय नहीं है, बल्कि जीवन को बेहतर ढंग से जीने की कला है।
Published on:
21 Dec 2022 06:10 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
