
युवक पर फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार
करधनी थाना पुलिस ने डेढ़ साल पहले अंकित सिंह आकोदा पर फायरिंग करने के मामले में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। जबकि इस मामले में एक बालअपचारी को निरूद्व किया हैं।
डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि 17 सिंतबर को गणेश वाटिका निवारू रोड करधनी निवासी अंकित सिंह आकोदा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह वैद्यजी का चौराहा स्थित घर आया था। घर के पड़ोसी से बात कर रहा था, उसी समय एक कार आई जिसमें बिज्जू कोलाडा और चार अन्य लोग आए और उसके साथ पाइप से मारपीट कर दी। भाई विशाल उसे छुड़ाने आया तो उसकी तरफ फायरिंग कर दी। उसकी दीवार की आड लेकर बचाव किया। वह किसी तरह उनसे बचकर भागा तो उसने पीछे से फायरिंग कर दी जिससे गोली दरवाजे पर लगी। इसके बाद बिज्जू कोलाडा और उसके साथ आए तीन जने भाग गए। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी रामसिंह, एसीपी प्रमोद स्वीमा और करधनी थानाधिकारी बी.एल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने गैंग के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि विजेन्द्र सिंह कोलाड़ा काफी समय से जेल में बंद रहा है। जेल में बंद रहने के दौरान उसका जेल में बंद कुख्यात बदमाशों से सम्पर्क हो गया। विजेन्द्र सिंह काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस को मुख्य योजनाकर्ता जयसिंह शेखावत निवासी गांव छींचास लक्ष्मणगढ़ सीकर और फायरिंग की घटना में शामिल विधि से संघर्षरत बालक और राजस्थान से बाहर के कुख्यात बदमाश सुख्खी सरदार और सौरभ उर्फ महाकाल के बारे में जानकारी दी। इस पर पुलिस ने जयिसंह शेखावत को गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग की घनटा में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्व किया गया।
जयपुर जेल में शिवराज सिंह जुसारिया और विजेन्द्र कुलाडा के बीच हुआ विवाद फायरिंग की वजह
पूछताछ में सामने आया कि महावीर मीणा हत्याकांड हरमा़ड़ा और करधनी थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी शिवराज जूसरिया और जेल में बंद विजेन्द्र सिंह कोलाड़ा के बीच के बीज किसी बात को लेकर झुगड़ा हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद विजेन्द्र ने शिवराज सिंह के बारे में किए गए गलत कमेन्ट्स की वजह से दोनों गैंग के सदस्य एक दूसरे पर हमला करने को अमादा था। इसी के चलते विजेन्द्र सिंह ने योजनाबद्ध तरीके से शिवराज गैंग के गुर्गे अंकित सिंह आकोदा पर फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
पंजाब के कुख्यात बदमाश सुख्खी सरदा और सौरभ भी थे फायरिंग में शामिल
विजेन्द्र सिंह राजस्थान से बाहर की बड़ी आपराधिक गैंगों के सम्पर्क में है। शिवराज गैंग के सदस्य अंकित आकोदा पर फायरिंग करने के लिए विजेन्द्र कोलाडा ने पंजाब के कुख्यात बदमाश सुख्खी सरदार और सौरभ उर्फ महाकाल को अपने साथ ले लिया था। सुख्खी सरदार थाना मुक्तसर पंजाब में हत्या के प्रकरण में वांछित अपराधी हैं।
भांकरोटा में काट रहे थे फरारी
पुलिस ने बताया कि वारदात के मुख्य आरोपी विजय सिंह गोरीसर और जयसिंह छींछास है। घटना में शामिल शूटर्स को अपने निवारू लिंक रोड स्थित फ्लैट पर रुकवाया और फायरिंग की घटना से पहेल ही विजय गोरीसर ने अपराधियो की फरारी कटवाने के लिए अजमेर रोड पर बनी लग्जरी बिल्डिंग स्काई 25 में फ्लैट किराए पर ले रखा था। वारदात के बाद जयसिंह विजेन्द्र कोलाडा और अन्य ने इसी फ्लैट में फरारी काटी थी।
Published on:
29 Oct 2021 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
