जयपुर

स्कूटी सवार महिला के गले से चेन तोड़ने वाला गिरफ्तार

मानसरोवर थाना पुलिस ने स्कूटी पर सवार महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटने वाले सरगना सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jul 26, 2025

मानसरोवर थाना पुलिस ने स्कूटी पर सवार महिला के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूटने वाले सरगना सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी हुई चेन के टुकड़े बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में लूट की चेन खरीददार ज्वैलर्स दंपती और बिचौलिया दंपती भी है। आरोपी ओमप्रकाश उर्फ लहरी के खिलाफ जयपुर शहर के अलग अलग थानों में एक दर्जन प्रकरण दर्ज है।
डीसीपी (साउथ) राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चेन लुटेरा ओमप्रकाश सैनी (28) श्याम नगर, लूट की चेन बेचने में सहयोगी मुहाना निवासी अमजद अंसारी (25), चित्रकूट निवासी रमेश (22), उसकी पत्नी चंदना देवी (20) और लूट की चेन खरीददार बदरवास श्याम नगर निवासी घनश्याम (55) और उसकी पत्नी प्रीति सोनी (50) हैं। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश से लूट की गई चेन के टुकड़े बरामद कर लिए। पकड़ते समय बचने के प्रयास में उसके हाथ पैर में चोट आई है। गौरतलब है कि 21 जुलाई को पीड़िता स्कूटी से बेटी को लेकर स्कूल से घर जा रही थी। इसी दौरान बदमाश गर्दन पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ ले गया।

Published on:
26 Jul 2025 08:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर