29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Police Raid: गुड मॉर्निंग.. जीप में बैठो… चलो थाने, सवेरे सवेरे पेपर वाले से पहले पहुंच गई पुलिस, दरवाजे बजाए, दरवाजे खुलते ही पुलिस दिखी तो…

सवेरे कुछ ही देर में आधा दर्जन से ज्यादा इनामी बदमाश, वारंटी, फरार अपराधी और बड़ी संख्या में बड़े अपराधियों के लिए काम करने वाले उनके गुर्गे पकडे गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bikaner_police_photo_2023-04-25_10-46-01.jpg

police

जयपुर
Rajasthan Police बीकानेर पुलिस ने आज बीकानेर में कई लोगों की गुड मॉर्निंग को बैड मॉर्निंग कर दिया। बदमाशों और फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ एक साथ एक्शन लिया गया। उसके बाद सवेरे सवेरे पुलिस उनके घर पहुंच गई अखबर वाले से भी पहले...। उकसे बाद दरवाजे खटखटाए, जिन्होनें भी दरवाजे खोले उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई।

कई जगहों पर तो बदमाश खुद ही मिल गए तो उन्हें उठाकर सीधे थाने ले जाया गया। एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में बीकानेर में आज सवेरे से पुलिस का एक्शन जारी है। दो हजार बदमाशों को टारगेट करने का प्लान है। बीकानेर के अलावा चूरू जिले में भी इसी तरह से पुलिस का एक्शन जारी है।

बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सवेरे सवेरे एक्शन शुरू कर दिया गया है आज। फरार बदमाश, वारंटी, बड़े अपराधी, गैंगस्टर्स.... सभी की लिस्टे तैयार कर ली गई है पिछले तीन से चार दिनों में । देर रात सभी एसएचओ को निर्देश दिए गए थे और उसके बाद आज सवेरे से ही एक्शन शुरू कर दिया गया। सवेरे कुछ ही देर में आधा दर्जन से ज्यादा इनामी बदमाश, वारंटी, फरार अपराधी और बड़ी संख्या में बड़े अपराधियों के लिए काम करने वाले उनके गुर्गे पकडे गए हैं।

दो हजार बदमाशों की लिस्ट तैयार की है बीकानेर पुलिस ने, इसी के आधार पर तलाश शुरू की गई और परिणाम सामने आए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले करीब एक महीने के दौरान पूरे प्रदेश में अलग अलग दिनों में पुलिस के एक्शन हुए और बीस हजार से ज्यादा बदमाश पकडे गए थे। इनमें बडी संख्या में बड़े अपराधी भी शामिल थे। इस बारे में खुद डीजीपी उमेश मिश्रा ने जानकारी साझा की थी।

Story Loader