30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार 31 मई को महिलाओं के खातों में जमा कराएगी रुपए, जानिए पूरी योजना

Women Welfare Programs: राज्य सरकार का बड़ा कदम: महिला शिक्षा और स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा, राजस्थान में महिलाओं के खातों में ट्रांसफर होंगे पैसे, जानें योजनाएं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 29, 2025

Rajasthan CM Bhajanlal Big Statement Jaipur including 17 districts Officers are Most Careless know why he said

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो पत्रिका)

Government Initiatives for Women: जयपुर। राजस्थान सरकार 31 मई को महान समाज सुधारिका और महिला सशक्तिकरण की प्रतीक अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती भव्यता से मनाने जा रही है। इस अवसर पर जयपुर स्थित आर.आई.सी. ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे। इस दौरान महिला शक्ति को कई सौगातें दी जाएंगी। विभिन्न योजनाओं में महिलाओं और बालिकाओं के खातों में राशि हस्तांतरण होगी। इसके अलावा कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने समाज और धर्म के पुनरुद्धार में जो योगदान दिया, वही आज भी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरणा स्रोत है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगी।


यह भी पढ़ें: Inspiring Stories: 84 साल की मां ने दी बेटी को नई ज़िंदगी, जयपुर में किडनी दान कर रचा इतिहास

महिलाओं को मिलेंगी ये 8 बड़ी सौगातें

1• लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 32,755 बालिकाओं को प्रत्यक्ष धनराशि हस्तांतरित की जाएगी।

2• एसटी प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में 16,944 बालिकाओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

3• सफाई कामगार छात्रवृत्ति योजना में 152 बालिकाओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी।

4• दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत 30,000 छात्राओं को फीस पुनर्भरण मिलेगा।

5• बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

6• लखपति दीदी योजना में 1,800 महिलाओं को ऋण वितरण किया जाएगा।

7• गार्गी पुरस्कार के तहत 6,489 बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।

8• कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत 2,000 छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।

स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा

  • • गर्भ की पाठशाला योजना, स्वस्थ नारी चेतना अभियान, और गर्भावधि मधुमेह प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत पहले चरण में 10 जिलों में की जाएगी।

• राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर आधारित डिजिटल कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा।

• 4 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 2 जनजाति बालिका आश्रम, और अन्य सिविल कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा।

यह भी पढ़ें: Dry Day: राजस्थान के इन इलाकों में 6,7 व 8 जून को नहीं बिकेगी शराब, जानें कारण