26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकली डीजल पर रेड करने पहुंची रसद विभाग की टीम को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

कई अस्पताल में भर्ती कराए गए, पुलिस मौके पर पहुंची, जांच पड़ताल कर रहीअजमेर में आज सवेरे एक होटल के पास रेड करने पहुंची थी टीम

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर. अजमेर से बड़ी खबर है। अजमेर मंे आज सवेरे रसद विभाग की टीम के कुछ अधिकारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया और उसके बाद कुछ को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। पुलिस इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर रही है। दरअसल अजमेर में पिछले कुछ दिनों से नकली बॉयोडीजल के मामले सामने आने के बाद रसद विभाग की टीम लगातार एक्शन ले रही है। आज सवेरे भी इसी तरह के एक एक्शन के दौरान रसद विभाग की टीम पर हमला हो गया। मांगलियावास थाना पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे पर स्थित केसरपुरा के जयपुर गोल्डन होटल पर रसद विभाग की टीम आज सवेरे रेड करने पहुंची थी। टीम ो सूचना मिली थी कि यहां पर बायो डीजल के ड्रम उतर रहे हैं। मौके पर पहुंची रसद विभाग की टीम के उपर अचानक हमला हो गया। टीम के सदस्य विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मांगलियावास पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है । वहीं थाना अधिकारी सुनील ताडा, सराधना चौकी इंचार्ज भगवान सिंह राठौड़ सहित पुलिसकर्मियों ने जेएलएन पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर कुछ आरोपियों को डिटेन कर लिया है। गौरतलब है कि रसद विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार सुबह छह बजे केसरपुरा के जयपुर गोल्डन होटल पर बायोडीजल की कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची थी। जहां कुछ बदमाशों ने रसद विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। दूसरी और ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि रसद विभाग की टीम प्राइवेट गाड़ी से मौके पर पहुंची थी, जहां लूट की आशंका को लेकर वारदात हो गई। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।