जयपुर

Big Accident : ट्रक ने जीप को सामने से टक्कर मारी, जीप के साथ उसमें बैठे लोगों के भी परखच्चे उड़ गए, 5 मरे

हादसे की जानकारी मिलते ही आस.पास के बड़ी संख्या में ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से नागौर भेजा।

2 min read
Sep 09, 2022
Accident: निजी बस व जीप की जबरदस्त टक्कर में युवक की मौत

जयपुर
जैसलेमर में बाबा रामदेव के दर्शन कर सालासार बालाजी के दर्शन करने आ रहे लोगों के लिए एक ट्रक काल बन गया। ट्रक ने आगे चल रहे वाहन को ओरवटेक करने के दौरान सामने से आ रही जीप को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। उसमें आगे की ओर लो लोग बैठे थे उनके भी दर्दनाक मौत हो गई। अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। करीब दस लोग घायल हैं।

इनमें से पांच की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद हालात ये हो गए कि पुलिस को जीप का हिस्सा काटकर टुकडों में शवों को बाहर निकालना पडा। हादसे देर रात नागौर जिले में हुआ। सुरपालिया थाना इलाके में हुए इस हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि ट्रक ने क्रूजर जीप को टक्कर मार दी। हादसे में रामदेवरा से लौटकर खाटूश्यामजी के दर्शनों को जा रहे पांच जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि नौ जने गंभीर घायल हो गए है। घायलों को नागौर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे सीकर जिले के आभावास ,रींगस निवासी क्रूजर जीप में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री बाबा रामदेवजी के दर्शन कर सालासर बालाजी जा रहे थे। उसी दौरान बुरडीफाटा के निकट सामने से आते ट्रक ने ओवरटेक करते हुए उनकी जीपको चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, हेमराज व रुकमा की मौके पर ही मौत हो गई। घायल राजेश ने बताया कि सभी लोग रामदेवरा से लौटते हुए सालासर बालाजी के दर्शन करते हुए गांव आभावास लौटने वाले थे ।

इसी बीच बुरडीफाटा के पास हादसा हो गया। सूचना मिलने पर जायल डिप्टी रामेश्वरलाल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि चेनी देवी, रामावतार, राजेश, विष्णुदत्त, शांता लाला, सजना, लक्की, कन्हैयालाल, दापी देवी, रविन्द्र घायल हो गए। घायलों को नागौर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दो जनों के मामूली चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही आस.पास के बड़ी संख्या में ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्होंने घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से नागौर भेजा।

Published on:
09 Sept 2022 08:33 am
Also Read
View All

अगली खबर