15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दुनिया देखेगी तीज की शाही सवारी का ठाठ, होगा लाइव टेलीकास्ट

जयपुर . गुलाबी नगर की तीज की शाही सवारी इस बार देश—दुनिया देखेगी। पर्यटन विभाग इस बार तीज की सवारी का सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट करेगा। इसके साथ ही शहर के पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक जगहों पर भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से तीज की सवारी को लाइव दिखाएंगे। वहीं सवारी निकलने से पहले […]

जयपुर . गुलाबी नगर की तीज की शाही सवारी इस बार देश—दुनिया देखेगी। पर्यटन विभाग इस बार तीज की सवारी का सोशल प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलीकास्ट करेगा। इसके साथ ही शहर के पर्यटन स्थलों व सार्वजनिक जगहों पर भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से तीज की सवारी को लाइव दिखाएंगे। वहीं सवारी निकलने से पहले ही छोटी चौपड़ व तालकटोरा की पाल पर लोकरंग की छटा बिखरेगी।

तीज के त्योहार पर जनानी ड्योढ़ी से 7 और 8 अगस्त को परंपरागत शाही लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकलेगी। सवारी त्रिपोलिया गेट से निकलकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होतेे हुए तालकटोरा पहुंची। तीज की सवारी के दौरान 150 कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। इस बार सवारी से पहले ही छोटी चौपड़ और तालकटोरे की पाल लोक नृत्य शुरू हो जाएंगे। पर्यटन विभाग की तैयारी के अनुसार छोटी चौपड़ पर कलाकार घूमर और चरी नृत्य की प्रस्तुति देंगे, वहीं तालकटोरा पर कच्ची घोड़ी नृत्य के साथ बैंडवादन करेंगे।

सवारी में ये होंगे आकर्षण
तीज की सवारी में राजस्थानी लोक कलाकार कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, घूमर नृत्य, चरी व गैर नृत्य करते हुए आगे बढ़ेंगे। वहीं मशक वादन और भपंग वादन के साथ शहनाई वादन भी सुनाई देगा। रोबीले उंट व घुड़सवार के साथ उंट, निशान हाथी, घोड़े आदि का लवाजमा भी सवारी में देखने को मिलेंगे।

पहली बार लाइव प्रसारण
इस बार तीज की सवारी को लेकर खास तैयारी की गई है। पहली बार पर्यटन विभाग के सोशल प्लेटफार्म पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिससे देश और विदेश में घर बैठे लोग भी इसे देख सकेंगे। शहर में कुछ जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर भी सवारी दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
- उपेन्द्र सिंह शेखावत, उप निदेशक पर्यटन