28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashok Gehlot’s Big Gift: सीएम गहलोत के एक क्लिक पर इस जिले के हजारों लोगों को मिलेगा बड़ा तोहफा

Ashok Gehlot's Big Gift: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को देखेते हुए मुख्यमंत्री कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। यही वजह है कि उपभोक्ताओं को किए हर वायदे को सीएम गहलोत पुरा करने में लगे हैं, इसी कड़ी में 5 जून को उनके एक क्लिक से हजारों लोगों को बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है।

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot_12345.jpg

Ashok Gehlot's Big Gift

Ashok Gehlot's Big Gift: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को देखेते हुए मुख्यमंत्री कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। यही वजह है कि उपभोक्ताओं को किए हर वायदे को सीएम गहलोत पुरा करने में लगे हैं, इसी कड़ी में 5 जून को उनके एक क्लिक से हजारों लोगों को बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है। राज्य सरकार प्रदेशभर में 5 जून को दोपहर 12 बजे इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों का उत्सव मनाने जा रही है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थी अथवा बीपीएल कार्डधारी वे लोग जिन्होंने महंगाई राहत शिविर में अपना पंजीयन कराया है और अप्रेल माह में गैस सिलेण्डर रिफिल करवाया है, उन्हें 5 जून को लाभार्थी उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक क्लिक पर सीधे ही डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में सब्सिडी की राशि प्राप्त होगी।

500 रु. में सिलेंडर देने वाला इकलौता राज्य

आमजन को महंगाई से राहत देने के उद्देश्य से आरंभ की गई राज्य सरकार की इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत गरीब तबके के लोगों को 500 रुपए में गैस सिले्डंर मिलेगा। जिसके तहत अधिक दी गई राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे ही लाभार्थी के खाते में जमा होगी। इस प्रकार की राहत देने वाला राजस्थान राज्य देशभर में इकलौता है। वल्लभनगर के मुंडोल व गोटिपा क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से उड़े टीनशेड के बाद बेघर हुए गरीब परिवार के लोग दूसरी जगह शरण लेते हुए। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मुख्य सचिव ने वीसी लेकर तैयारियों के दिए निर्देश
लाभार्थी उत्सव के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीसी के माध्यम से सभी जिला कलक्टरों को संबोधित किया और समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला स्तरीय समारोह में सभी लाभार्थियों में से चयनित लगभग एक हजार लाभार्थियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव का आयोजन नरगरनिगम के सुखाडिय़ा रंगमंच में दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा।