2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Crime: पहले किराएदार बने… फिर व्यापारी के घर में 60 लाख की डकैती, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

मुरलीपुरा में पिस्टल दिखा व्यापारी के यहां 60 लाख रुपए का डाका डालने वाली गैंग का पर्दाफाश कर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
Robbery-case-in-Murlipura

जयपुर। मुरलीपुरा में पिस्टल दिखा व्यापारी के यहां 60 लाख रुपए का डाका डालने वाली गैंग का पर्दाफाश कर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से डकैती की राशि में से 44 लाख रुपए बरामद किए हैं। जबकि शेष राशि बरामद करने के लिए गैंग के दो सदस्यों की तलाश की जा रही है। गैंग ने पीड़ित व्यापारी का मकान किराए पर लिया और फिर आरटीजीएस (भुगतान प्रणाली) करने पर कमाई करवाने का झांसा दे वारदात को अंजाम दिया।

डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि नई दिल्ली के छतरपुर निवासी सरगना तिलक लोहिया उर्फ त्रिलोक (35), सीकर के जाजोद निवासी अजय दान उर्फ अज्जू चारण (35) व मूलत: नई दिल्ली हाल भट्टा बस्ती स्थित मेजर शैतान सिंह कॉलोनी निवासी अर्चना सिंह जाटव को गिरफ्तार किया।

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा स्थित विकास नगर निवासी व्यापारी चन्द्रशेखर के साथ 9 मई को डकैती की वारदात हुई। उन्होंने बताया कि मार्च में मेजर शैतान सिंह कॉलोनी आवास को आरोपी अर्चना सिंह, तिलक लोहिया, सुमित व सचिन मीणा को किराए से दिया। आरोपियों ने अर्चना के नाम से किरायानामा भी बनाया और धीरे-धीरे पीड़ित से बातचीत कर आरोपियों ने विश्वास जमाया। आरोपी कई बार पीड़ित को रुपयों से मदद करने की भी कहते थे। साजिश रचकर नकद रुपयों के बदले 10 प्रतिशत कमीशन सहित अधिक आरटीजीएस कराने के बहाने रुपए एकत्र करवाते गए।

सरगना को दिल्ली से पकड़ा

सरगना तिलक लोहिया के दिल्ली में होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने अरजनगढ़ मैट्रो स्टेशन दिल्ली के पास स्थित आया नगर बस स्टैंड के पास से उसे पकड़ा। आरोपी के पास से 44 लाख रुपए बरामद किए। गैंग में शामिल अजय व सचिन की तलाश में टीम उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है। सरगना तिलक के खिलाफ हत्या, लूट व मारपीट के तीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।


यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 122 करोड़ की लागत से बनेगा नया इंटेक पम्प हाउस, इन जिलों को मिलेगा भरपूर पानी

साजिश के तहत घर पहुंचे

पुलिस को पीड़ित व्यापारी ने बताया कि 60 लाख रुपए एकत्र कर लिए। तब आरोपी तिलक लोहिया, सचिन, सुमित व अर्चना घर आए। उनके साथ अजयदान नाम का व्यक्ति भी था। आरोपियों ने बताया कि अजयदान कंपनी में मैनेजर है और यही आरटीजीएस करवाएगा। आरोपियों ने रुपए से भरा बैग खोलकर देखा। कुछ पल में ही आरोपियों ने पिस्टल निकालकर धमकाया और बैग लेकर भाग गए। आरोपी उत्तर प्रदेश नंबर की लग्जरी कार व अन्य साधन से अलग-अलग निकल गए।

यह भी पढ़ें: जेडीए की 3 आवासीय योजनाओं के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई