
जयपुर। राजधानी जयपुर में सस्ता घर खरीदने का सुनहरा मौका है। जेडीए की तीन आवासीय योजनाओं के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 जून है। जेडीए की गंगा, यमुना और सरस्वती आवासीय योजना में कुल 765 भूखंड शामिल हैं। आवंटन लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
बता दें कि नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को जेडीए की तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की थी। इसके अलावा राजस्थान आवासन मंडल की पांच योजनाओं का शिलान्यास किया था। जयपुर के अलावा बारां, बूंदी और धौलपुर में भी आवासीय योजनाओं के लिए पंजीयन शुरू किया गया है।
JDA की आधिकारिक वेबसाइट jda.rajasthan.gov.in पर जाएं।
“Residential Schemes” सेक्शन में Apply for Ganga, Apply for Yamuna या Apply for Saraswati पर क्लिक करें।
नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें।
फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
अंत में ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र (आईटीआर या फॉर्म 16 सहित), मूल निवास प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पासपोर्ट साइज फोटो
-गंगा विहार: जयपुर-आगरा हाईवे से 2.5 किमी दूर, कृषि अनाज मंडी, बस्सी के पीछे और बस्सी रेलवे स्टेशन के पास। योजना में 30 मीटर चौड़ी सडक़ पहुंच मार्ग के रूप में मिलेगी।
-यमुना विहार: चाकसू तहसील के काठावाला में यह योजना है। टोंक रोड के पास है। जयपुर एयरपोर्ट से 39 किमी दूर है।
सरस्वती विहार: दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में यह योजना है। बैनाड़ रेलवे स्टेशन से 3.4 किमी दूर और दौलतपुरा अंडरपास के पास और सीकर रोड से 6.1 किमी दूरी पर है।
Published on:
13 May 2025 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
