जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को चौमूं में तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। लक्ष्मण धर्म कांटे के सामने आठ बीघा में कृष्ण विहार, मोरीजा पुलिया के पास दो बीघा और दूला सिंह की ढाणी में छह बीघा में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर पीला पंजा चला। यहां ग्रेवल की सड़कें व अन्य पक्के निर्माण किए जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान सभी को ध्वस्त कर दिया गया।