28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोहावट थाने के एचएस सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, 450 किलो अफीम डोडा पोस्त पकड़ा

जयपुर। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने सोमवार को जोधपुर जिले की बिलाड़ा थाना पुलिस ने लोहावट थाने के एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 25, 2023

लोहावट थाने के एचएस सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, 450 किलो अफीम डोडा पोस्त पकड़ा

लोहावट थाने के एचएस सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, 450 किलो अफीम डोडा पोस्त पकड़ा

जयपुर। सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम ने सोमवार को जोधपुर जिले की बिलाड़ा थाना पुलिस ने लोहावट थाने के एक हिस्ट्रीशीटर सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 450 किलो अफीम डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस को उनके पास से दो अवैध हथियार मय 4 कारतूस और दो चौपहिया वाहन बरामद हुए है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि सीआईडी के हैड कांस्टेबल राकेश जाखड को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की क्रेटा व एक स्वीफ्ट कार में मादक पदार्थ भरा हुआ है जो ब्यावर की तरफ से जोधपुर जाएगी जिस पर सीओ बिलाडा को सूचना दी गई । सीओ बिलाडा व एसएचओ बिलाडा द्वारा नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान दोनों गाडियों को रूकवाने का इशारा किया गया तो दोनों वाहन चालक नाकाबन्दी तोड पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे।
एडीजी एमएन ने बताया कि पुलिस द्वारा तस्करों का पीछा किया गया तो तस्कर गाडियों को छोड़कर भागने लगे, पुलिस टीम की सुझबूझ से जवाबी कार्यवाही में तीन तस्करों को दबोच लिया गया। उपरोक्त दोनो गाडियों को चैक किया गया तो उनमें 450 किलो मादक पदार्थ अफीम डोडा भरा मिला।
थाने पर लाकर तीनों तस्करों हडमाना राम पुत्र लुणाराम निवासी भाखरी, लोहावट, महेश विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश निवासी फलौदी व श्रवण विश्नोई पुत्र भागीरथ निवासी कापरड़ा से कुल 450 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा-पोस्त सहित 02 अवैध हथियार एक 12 बोर बन्दूक व एक पिस्टल बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त दोनो वाहनों को जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर हडमानाराम के पूर्व में राज्य के अलग-अलग पुलिस थानों पर कुल 35 प्रकरण तस्करी आर्म्स व आबकारी एक्ट के दर्ज है।
आरोपी पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी का हिस्ट्रीशीटर है।