scriptTiger st 24 movement in jamwa ramgarh jaipur triggers panic villagers | जयपुर के करीब गांव में सात दिन से सो भी नहीं पा रहे ग्रामीण, रात भर जागकर दे रहे पहरा | Patrika News

जयपुर के करीब गांव में सात दिन से सो भी नहीं पा रहे ग्रामीण, रात भर जागकर दे रहे पहरा

locationजयपुरPublished: Aug 29, 2022 01:15:10 pm

जयपुर से 25 किलोमीटर जमवारामगढ़ के जंगल में घूम रहा है बाघ एसटी- 24, सांऊ गांव व आसपास की ढाणियों में दे रहे दिन-रात पहरा, डंडा-कुल्हाड़ी रखते साथ, वन विभाग की टीम ट्रैकिंग करने में रही नाकाम, केवल पगमार्क के सहारे लगा रही अनुमान

jaipur
देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। हाथों में कुल्हाड़ी-डंडे, चौकस लेकिन आशंकित नजरें। 4-4 की टोली में घर से निकलना और रातभर बारी-बारी से पहरेदारी... पिछले सात दिनों से सांऊ गांव और उसके आसपास की ढाणियों के लोगों की दिनचर्या बदल चुकी है। पहले जहां निश्चिंतता और बेफिक्री थी, अब चौबीस घंटे भय और आशंका है...पता नहीं कब, कौनसी झाड़ी में से निकलकर बाघ आ जाए!
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.