खुशनुमा मौसम, वीकेंड की छुट्टियां यानी घूमने के लिए वह सब कुछ जिससे पर्यटन परवान पर आ जाए। ऐसे में राजधानी में सैलानियों का मेला लगना तय है। परकोटे में रविवार सुबह आलम यह था कि बाजारों में खरीदारी करने या फिर घूमने निकले पर्यटकों के कारण बार-बार जाम के हालात नजर आए। सिरहड्योढ़ी बाजार में जाम के हालात रहे। इससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।