19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

गुलाबीनगरी का मौसम सुहाना, नाहरगढ़ में युवक किले की दीवारों पर चढे़, किसी ने भी नहीं रोका,देखें इ स विडियो में

- आमेर, नाहरगढ़, हवामहल, अल्बर्ट हॉल देखने पहुंचे 20 हजार से ज्यादा सैलानी

Google source verification


जयपुर. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण रविवार को गुलाबी नगरी का मौसम बेहद सुहाना हो गया। छुट्टी के दिन सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चला। इस बीच शहरवासी मौसम का लुत्फ उठाने नाहरगढ़, आमेर, हवामहल, अल्बर्ट हॉल आदि की ओर निकले। 19 हजार से ज्यादा सैलानी पर्यटक स्थलों पर पहुंचे। हालांकि नाहरगढ़ और आमेर घाटी में सैलानी सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर अपनी जान से खेलते नजर आए। नाहरगढ में कुछ युवक अपनी जान की परवाह किए बिना किले की दीवार पर चढ़ गए। आसपास की पहाडियों पर मोटर साइकिल तक ले गए और ऊंची चट्टानों पर चढ़ गए।

………………….
सेल्फी लेते 12 सैलानियों की हो गई थी मौत

दो वर्ष पहले आमेर में वॉच टावर (चीनी की बुर्ज) पर सेल्फी लेते समय 12 सैलानियों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद भी किसी ने सबक नहीं लिया। नाहरगढ़, आमेर से लौटते समय बच्चे कारों के दरवाजे पर बैठे नजर आए।
…………..

घाटी में नहीं दिखी पुलिस
आमेर घाटी के खतरनाक रास्तों में लापरवाही से वाहन चलाने वाले सैलानियों को रोकने के लिए पुलिस के जवान तैनात नहीं थे। न ही खतरनाक घूम, खतरे वाले स्थानों पर चेतावनी के बोर्ड लगे थे।

…………..
जल महल की पाल पर भी हाल बेहाल
जलमहल की पाल पर भी सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। लोग पाल की जालियों के सहारे खड़े होकर ‘बेफिक्री’ से सेल्फी ले रहे थे। कुछ लोग सीमेंट की कमजोर जालियों पर भी बैठे नजर आए।

………….
यहां इतने पर्यटक पहुंचे

आमेर– 7000
हवामहल—6170
नाहरघाड़—4464
अल्बर्ट हॉल—3209