scriptबेरियर हटाने के लिए गुजरात— राजस्थान के परिवहन अधिकारी, ट्रांसपोटर्स की बैठक | transport department of rajasthan | Patrika News
जयपुर

बेरियर हटाने के लिए गुजरात— राजस्थान के परिवहन अधिकारी, ट्रांसपोटर्स की बैठक

गुजरात के परिवहन आयुक्त के साथ जयपुर पहुंचा प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के परिवहन अधिकारियों के साथ राज्य सीमा पर लगे बेरियर हटाने को लेकर होगी चर्चा

जयपुरNov 08, 2019 / 10:07 am

anand yadav

Rto जयपुर

Rto जयपुर__ आरटीओ कार्यालय ने की शुरूआत _प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग पर लगाई रोक

जयपुर। वन नेशन वन टैक्स को लेकर राजस्थान— गुजरात राज्य सीमा पर बने परिवहन विभाग व सेलटैक्स बेरियर हटाने को लेकर आज परिवहन मुख्यालय में बैठक आयोजित हो रही है। बैठक में प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त गुजरात के परिवहन आयुक्त के साथ आए प्रतिनिधि मंडल व प्रदेश के टांसपोटर्स यूनियन पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
जयपुर ट्रक टांसपोर्ट आॅपरेटर्स चैंबर के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सीमा पर कार्यरत बेरियर पर ट्रकों को जांच के नाम पर घंटों तक खड़े रहना पड़ता है जबकि केंद्र सरकार वन नेशन वन टैक्स का हवाला दे रही है। बेरियर हटने से डीजल व समय की बचत हो सकती है वहीं विभागों के भ्रष्टाचार पर भी रोक लगना तय है। आज मुख्यालय में आयोजित बैठक में ट्रांसपोटर्स यूनियन का पक्ष भी विभाग के अधिकारियों के सामने रखा जाएगा। बेरियर हटाने को लेकर राज्य के परिवहन अधिकारियों को पूर्व में ज्ञापन भी दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो