20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदला जयपुर आरटीओ का चेहरा, 21 डीटीओ व 50 परिवहन निरीक्षकों के तबादले

आचार संहिता खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Gupta

Sep 09, 2021

rto.jpg

अब ड्राइविंग के लिए लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए किसी को भी परिवहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी।

जयपुर। आचार संहिता खत्म होते ही तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को परिवहन विभाग में 21 डीटीओ व 50 परिवहन निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई। तबादला सूची जयपुर के लिहाज से अहम है। दरअसल, इस तबादला सूची से जयपुर आरटीओ का पूरा चेहरा ही बदल गया है।

झालाना कार्यालय में डीटीओ लाइसेंस के स्थान पर तैनात संजय शर्मा का तबादला डीटीओ भरतपुर के स्थान पर कर दिया गया है। उनके स्थान पर दौसा डीटीओ संजीव भारद्वाज को लगाया गया है। वहीं डीटीओ यात्री वाहन प्रथम राजीव कुमार विजय का तबादला अजमेर कर दिया गया।
जगतपुरा कार्यालय से डीटीओ लाइसेंस राजीव चौधरी का तबादला डीटीओ विद्याधर नगर के स्थान पर कर दिया गया। जगतपुरा में डीटीओ लाइसेंस के पद पर सत्यप्रकाश शर्मा का स्थानांतरण हुआ है।
वहीं डीटीओ विद्याधर नगर के पद पर लगे हुए अनिल सोनी को झालाना कार्यालय में डीटीओ प्रवर्तन के स्थान पर लगाया गया है। वहीं डीटीओ प्रवर्तन रामकृष्ण चौधरी का स्थानांतरण दूदू डीटीओ के पद पर किया गया। एपीओ चल रहे राजीव त्यागी को पुन: झालाना कार्यालय में पोस्टिंग दी गई। उन्हें पुन: डीटीओ गैर परिवहन के पद पर लगाया गया है। गौरव यादव को डीटीओ प्रवर्तन विंग के पद पर लगाया गया है। वहीं सुप्रिया विश्नोई व अक्षय विश्नोई को डीटीओ मुख्यालय के पद पर लगाया गया है।

---------------------