जयपुर

लो-फ्लोर बस के कंडक्टर और चालक से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बगरू थाना पुलिस ने लो-फ्लोर बस के कंडक्टर और चालक से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई गाड़ी जब्त कर ली है।

less than 1 minute read
Feb 02, 2023
लो-फ्लोर बस के कंडक्टर और चालक से मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

बगरू थाना पुलिस ने लो-फ्लोर बस के कंडक्टर और चालक से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात के समय काम में ली गई गाड़ी जब्त कर ली है।
डीसीपी (पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि 1 फरवरी को परिवादी संदीप कुमार लो फ्लोर बस कंडक्टर जयपुर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह 31 जनवरी को जयपुर से बगरू सवारियां लेकर बगरू तकीया स्टैण्ड पर सवारी उतार रहा था। इसी दौरान वहां पहले से खड़े दो लोगों ने उसे बस से नीचे उतार लिया और उसके साथ मारपीट की और टिकट मशीन को रोड पर पटक कर तोड़ दी। बस चालक बाबूलाल के साथ बी गाली गलौच कर मारपीट की गई। टिकट कलेक्शन को भी रोड पर बिखेर दिया।

इस तरह पकड़े आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद एडिशनल डीसीपी राम सिंह, एसीपी अनिल शर्मा और थानाधिकारी शिवदयाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर तकनीकी सहायता से वारदात करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश कर बोराज मोजमाबाद निवासी मुकेश कुमावत और प्रवीण कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही हैं।

Published on:
02 Feb 2023 07:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर