
गाड़ियों के शीशा तोड़कर चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने गाड़ियों के शीशा तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा हैं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदात करनी कबूली हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 11 जून को परिवादी चांदपोल बाजार नाहरगढ़ निवासी रोहित शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 11 जून को वह अपने भाई योगेश शर्मा की फैक्ट्री संजय नगर डी 200 फीट बाईपास पर कार लेकर गया था। कार बाहर खड़ी करके वह फैक्ट्री के अंदर चला गया। एक घंटे बाद वह लौटकर आया तो उसकी कार का शीशा टूटा हुआ था और सीट पर रखे दो बैग गायब थे। इस पर वह थाने गया और मामला दर्ज करवाया।
इस तरह पकड़ा-
थानाप्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि वारदात के बाद घटनास्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज प्राप्त की और गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले पूर्व के चालान शुदा बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज चैक करने केबाद नागौर हाल सरना इण्डस्ट्रीज एरिया निवासी प्रवीण उर्फ बबलू (20) और विकास नगर मुरलीपुरा निवासी अशोक कुमार (38) पुत्र पांचूलाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि थाना झोटवाड़ा, वैशाली नगर, चौमूं बिंदायका, किशनगढ़ अजमेर और जयपुर शहर में एक दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने की वारदात की हैं।
इस तरह करते थे वारदात-
पुलिस ने बताया कि प्रवीण उर्फ बबलू पूर्व में गाड़ियों के शीशे तोड़ने का आदतन अपराधी हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले पाश कॉलोनी और हाइवे के पास में गाड़ियों की रैकी करता हैं। उसके बाद पत्थर और पेचकस से गाड़ी का शीशा तोड़कर उसके अंदर से बैग, पर्स, लैपटॉप सहित कीमती सामान चुरा लेता हैं। कुछ दिनों बाद वह मकानों में कलर पेंट का काम करने लग जाते हैं। जिससे उसके उपर किसी को शक नहीं हो। वारदात करने के बाद आरोपी कीमती सामान आभूषण और नगदी को अपने पास रख लेते हैं। बाकी अन्य सामान बैग, कागज, कपड़े इत्यादि सामान को घर पर बना रखी लोहे की भट्टी में जलाकर नष्ट कर देते हैं।
Published on:
29 Jun 2021 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
