
मोबाइल लूट और चोरी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
मालपुरा गेट थाना पुलिस में मोबाइल लूटने और चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल और चोरी किए हुए बिजली के उपकरण बरामद किए हैं।
डीसीपी (पूर्व) डॉ राजीव पचार ने बताया कि जयपुर शहर पूर्व में बढ़ रही लूट और चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, थानाधिकारी रायसल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राजकिरण वर्मा श्री रामनगर कॉलोनी रैगरों का मोहल्ला नगर निगम के पीछे सांगानेर और कपिल उर्फ सोनू मासलपुर करौली हाल रामपुरा रोड सांगानेर मुहाना का रहने वाला हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के मोाइल और बिजली के उपकरण बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में
भी लूट और चोरी के कई मामले दर्ज चल रहे हैं। आरोपी नशा करने के आदि है और नशा करने के बाद वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे हो सकते हैं।
Published on:
31 Aug 2022 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
