20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विहिप ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, असुरक्षित हैं तो फोन करें

उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने पूरे देशभर में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हिन्दू समाज को निर्भय बनाने के उद्देश्य से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ प्रांत (संभाग) के लिए भी बजरंग दल हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 09, 2022

विहिप ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, असुरक्षित हैं तो फोन करें

विहिप ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, असुरक्षित हैं तो फोन करें

उदयपुर और अमरावती में हुई हत्याओं के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने पूरे देशभर में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हिन्दू समाज को निर्भय बनाने के उद्देश्य से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ प्रांत (संभाग) के लिए भी बजरंग दल हेल्पलाइन नंबर जारी किया गयाहै।

विहिप राजस्थान क्षेत्र के संगठन मंत्री राजा राम ने बताया कि सभी प्रांत मे अधिवक्ताओं कि टीम बनाई गई है, जिससे किसी पीड़ित द्वारा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर पीड़ित को कानूनी सहायता भी दी जा सकेगी। इन नंबरों पर कोई भी हिन्दू किसी भी खतरे मे होने या पीड़ित होने पर निश्चिंत होक्श्र कॉल कर सकेगा। इससे हिन्दू समाज के सभी व्यक्तियों को भी लगेगा कि वो अकेले नहीं है। आपको बता दें कि उदयपुर और अमरावती में हुई वीभत्स हत्याओं से यह विदित हुआ कि यदि पुलिस कन्हैया या उमेश को संरक्षण देती तो उनकी हत्या नहीं होती। इन हत्याओं से विहिप के नेतृत्व ने यह भी अनुभव किया कि यदि कोई संगठन उनके साथ खड़ा होता तो इन लोगों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिलवा पाते।

राजस्थान क्षेत्र (हेल्प लाइन नम्बर )

1. जयपुर प्रान्त हेल्पलाइन:- प्रेमसिंह राजावत 7891857393
2. चित्तौड़ प्रांत हेल्पलाइन:- योगेश रेनवाल 9214510985
3. जोधपुर प्रांत हेल्पलाइन:- महेंद्र उपाध्याय 9414171278