
यूजीसी ने जारी की संस्कृत पत्रिकाओं की केयर लिस्ट- राजस्थान रहा खाली हाथ
यूजीसी ने जारी की संस्कृत पत्रिकाओं की केयर लिस्ट
14 जनवरी को जारी हुई लिस्ट
प्रदेश की किसी संस्कृत शोध पत्रिका को नहीं मिली जगह
राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की 'वयम' पत्रिका को नहीं मिली जगह
पत्रिका के स्तर में गिरावट और नियमित प्रकाशन नहीं होना रही वजह
जयपुर।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से जारी की गई संस्कृत पत्रिकाओं की केयर लिस्ट में प्रदेश की किसी भी संस्कृत शोध पत्रिका को जगह नहीं मिली, यहां तक कि जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की पत्रिका वयम भी इसमें अपना स्थान बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। जानकारी के मुताबिक यूजीसी की ओर से हाल में ही संस्कृत पत्रिकाओं की केयर लिस्ट जारी की गई है जिसमें देश भर के संस्कृत संस्थानों और विश्वविद्यालयों की ओर से प्रकाशित 45 पत्रिकाओं को शामिल किया गया है।
क्या है यूजीसी केयर लिस्ट
देश के विवि में गुणवत्ता अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी केयर विवि की ओर से यह लिस्ट तैयार की जाती है। इसमें जवाहरलाल नेहरू विवि दिल्ली, एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदरा, हैदराबाद विवि तेजपुर विवि असम शामिल हैं। इस लिस्ट को बनाने का काम सेंटर फॉर पब्लिकेशन एथिक्स, सावित्रीबाइ फुले पुणे यूनिवर्सिटी की ओर से किया जाता ह।
गरीबों को बांटे कंबल
जयपुर
सीतापुरा स्थित एनएवी बैक ऑफिस की ओर से हम लाएंगे खुशी अभियान के तहत जगतपुरा स्थित सपेरो की बस्ती में कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों को कम्बल वितरण के साथ ही गर्म कपड़े भी बांटे गए। इस मौके पर पूर्व सरपंच रोशन लाल करोल समेत अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित हुए। एनएवी के एमडी अनिल अग्रवाल ने बताया कि कंपनी की ओर से सामाजिक सरोकारों के क्रम में यह अभियान नियमित रूप से जारी है।
Published on:
17 Jan 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
