
यूनिजा हेल्थकेयर ने डर्मा रेंज को मजबूत किया
Ahmedabad. नवोन्मेषी स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों की पेशकश करने वाली कंपनी, 'यूनिज़ा हेल्थकेयर' ने अपनी विकसित होती डर्मेटोलॉजी रेंज (त्वचाविज्ञान) को मजबूत करने के लिए ऑरेलियस, गोल्ड और कोलेजन सीरम मास्क लॉन्च की है। दक्षिण कोरिया की ब्रांड, ऑरेलियस को यूनिज़ा हेल्थकेयर के साथ एक विशेष गठजोड़ में भारत में पहली बार लॉन्च किया गया है और यह केवल डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर उपलब्ध होगा। पशुपति समूह का एक फार्मास्युटिकल उद्यम, यूनिज़ा हेल्थकेयर, फार्मा उद्योग के दिग्गजों द्वारा इनोवेटिव्ह हेल्थकेयर उत्पादों की पेशकश करके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में योगदान देने के मिशन के साथ शुरू किया गया है। कंपनी वर्तमान में 100 प्रतिशत प्रिस्क्रिप्शन-आधारित उत्पादों के साथ त्वचाविज्ञान, श्वसन, स्त्री रोग और कार्डियो-डायबिटिक यह चार प्रभागो में काम करती है। यूनिज़ा और पशुपति ग्रुप के सीएमडी, सौरिन पारिख ने कहा, ''इनोवेशन, रिसर्च और संशोधन क्वालिटी एक्सीलेंस के माध्यम से एक मजबूत उत्पाद पाइपलाइन के साथ अग्रणी वैश्विक हेल्थकेयर कंपनियों में से एक बनने के दृष्टिकोण के साथ शुरू किया गया यूनिज़ा समूह धीरे-धीरे और लगातार अपनी उपस्थिती मजबूत कर रहा है।
Published on:
03 Aug 2023 12:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
