Unnao rape Victim: प्रियंका गांधी ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि आरोपी विधायक अब तक बीजेपी में क्यों है.पीड़िता के साथ सड़कदुर्घटना का हादसा चौंकाने वाला है. इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक बीजेपी में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों? इन सवालों के जवाब बिना क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है?
लोकसभा में विपक्ष ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता को ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने सदन में इस मुद्दे को उठाया। भाजपा के सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि कि मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। फिर भी विपक्षी दलों का सदन में हंगामा जारी है। भाजपा सांसद ने कहा कि इस साजिश में समाजवादी पार्टी शामिल है। हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जिस ट्रक ने उन्नाव की पीड़िता को कुचला वह सपा नेता का है। विपक्ष सदन में ‘उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो’, ‘गृह मंत्री जवाब दो’ के नारे लगा रहा है। स्पीकर ओम कुमार बिड़ला की चेतावनी के बावजूद हंगामा जारी है। इससे पहले संसद परिसर में समाजवादी पार्टी, डीएमके और टीएमसी के सांसदों ने गांधी मूर्ति के पास इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।