scriptडिजिटल कफ्र्यू से रुका 14.50 करोड़ एमबी डेटा का उपयोग | Use of 14.50 million MB data stops due to Digital curfew | Patrika News
जयपुर

डिजिटल कफ्र्यू से रुका 14.50 करोड़ एमबी डेटा का उपयोग

लाखों लोग हुए परेशान, मोबाइल ऑपरेटरों को हुआ करोड़ों का नुकसान

जयपुरApr 11, 2018 / 10:50 am

Priyanka Yadav

Jaipur News
जयपुर . भारत बंद के दौरान एहतियातन जयपुर समेत 7 जिले डिजिटल कफ्र्यू की चपेट में रहे। जयपुर, बाड़मेर, जालौर व सीकर में ब्रॉडबैंड तो शुरू कर दिया गया लेकिन मोबाइल इंटरनेट ठप रहा। करौली, भरतपुर, सवाईमाधोपुर में तो मोबाइल इंटरनेट व ब्रॉडबैंड दोनों सेवाएं बाधित रहीं। इससे लगभग सभी तरह के ऑनलाइन काम ठप रहे और करोड़ों का लेन-देन प्रभावित हुआ।
अकेले जयपुर में एक दिन में 160 लाख एमबी और 7 जिलों में 14.50 करोड़ एमबी से ज्यादा डेटा का उपयोग नहीं हो सका। इससे मोबाइल ऑपरेटरों को करोड़ों का नुकसान हुआ। ज्यादातार ऑनलाइन कारोबार ठप होने से कारोबारी और दैनिक उपयोग के कार्यों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने वाले लाखों लोग परेशान होते रहे। जहां ब्रॉडबैंड चला, वहां भी स्पीड कम रही।
एक दिन बाद अंतिम तिथि, फार्म नहीं भर सके

कॉलेज लेक्चरर, नेट-जेआरएफ के ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 से 16 तारीख
के बीच है। इंटरनेट बंद रहने से सैकड़ों अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सके।
– भुगतान-बुकिंग, बैंकिंग सब रहे ठप

– जयपुर समेत 7 जिले रहे प्रभावित

– लाखों लोग हुए परेशान, मोबाइल ऑपरेटरों को हुआ करोड़ों का नुकसान

मोबाइल पर चलने वाली अंगुलियां थम गईं
वाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से दुनियाभर से जुड़े रहने वाले युवा इंटरनेट बंद होने से सबसे ज्यादा परेशान रहे। कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया कि सरकार डिजीटल इंडिया की बात कर रही है जबकि इंटरनेट बंद किया जा रहा है।
ये सेवाएं रहीं प्रभावित

ई-वे बिल, ई-रिटर्न, डेबिट-क्रेडिट कार्ड भुगतान प्रक्रिया, ई-वॉलेट ट्रांजेक्शन, मूवी टिकट बुकिंग, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन टैक्सी सर्विस, ऑनलाइन होम डिलवरी, ऑनलाइन फूड ऑर्डर, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, पानी-बिजली आदि के बिल जमा, ऑनलाइन शॉपिंग, ई-कॉमर्स, होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, रेल यात्रा बुकिंग, टूर पैकेज, कॉर्ड स्वाइप मशीन, ऑनलाइन मॉन्यूमेंट बुकिंग, मनी ट्रांसफर, इंश्योरेंस प्रीमियम।
रात 11 बजे ब्रॉडबैंड सेवा जारी रखने के आदेश

गृह विभाग और पुलिस प्रशासन ने सोमवार शाम तक सभी मोबाइल ऑपरेटरों को ब्रॉडबैंड सेवा भी बंद को कहा। हालांकि रात करीब 11 बजे फिर निर्देश मिले कि केवल 3 जिलों में ही यह प्रभावी रहे, बाकी जगह ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर दी जाए।
न भुगतान और न बुकिंग, कैब भी ठप

ज्यादातर जगह क्रेडिट-डेबिट स्वेपिंग कार्ड मशीन से भुगतान नहीं हो सका। कैब बुक नहीं हो पाई। ट्रेन व फ्लाइट की बुकिंग के लिए ब्रॉडबैंड तलाशते रहे। युवा कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाए। इंटरनेट बैंकिंग ठप होने से बैंकों में भीड़ रही।

Home / Jaipur / डिजिटल कफ्र्यू से रुका 14.50 करोड़ एमबी डेटा का उपयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो