
जयपुर।
सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी-अनियमितता और पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बेमियादी धरने का आज 8वां दिन है। जयपुर के आगरा रोड पर चंद्र महल गार्डन के बाहर धरने पर बैठे सांसद जहां पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई जांच सहित विभिन्न मुद्दों को मनवाने पर ही धरना ख़त्म करने पर अड़े हुए हैं, वहीं राज्य सरकार भी टस-से-मास होती नहीं दिख रही है।
वसुंधरा का समर्थन, नेता पहुंच रहे धरने में
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा और उनके धरने को खुला समर्थन देने की घोषणा की थी। राजे की इस सार्वजनिक घोषणा के बाद भाजपा नेताओं का डॉ किरोड़ी के धरना स्थल पर जैसे जमघट लगना शुरू हो गया।
ये नेता पहुंचे धरना स्थल पर
राजे के समर्थन के बाद डॉ किरोड़ी के धरना स्थल पर पहुंचने वालों में कल एक ही दिन में पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक अशोक परनामी, पूर्व मंत्री श्री रोहिताश शर्मा, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, पूर्व विधायक डॉ सुरेश चौधरी, पूर्व विधायक मोती लाल, पूर्व विधायक गोपी चंद गुर्जर, पूर्व विधायक प्रमिला कुंडेरा और हरियाणा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरद्धि चंद शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि धरना स्थल पर पहुंचे।
धरने के आठवें दिन प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया भी सांसद धरने का समर्थन करने धरनास्थल पर पहुंच गए। इससे पहले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरीश मीणा, पूर्व विधायक प्रताप सिंह सिंघवी भी धरना स्थल पर पहुंचकर सांसद डॉ किरोड़ी को समर्थन देने पहुंच सकते हैं।
वसुंधरा ने कहा, 'किरोड़ी अकेले नहीं''
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये कहा था कि राजस्थान सरकार युवाओं के सपने कुचल रही है। सरकार भूल रही है कि युवाओं का यह जन आक्रोश इस सरकार के डूबते जहाज में अंतिम कील साबित होगा। सरकार को यह भी याद रहे कि युवाओं को अपना हक़ दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा अकेले नहीं हैं, हम सब उनके साथ है।
राजे ने कहा कि रीट, आरएएस और कांस्टेबल सहित 16 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की सीबीआई से जाँच की माँग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद किरोड़ी लाल मीणा पिछले कुछ दिनों से धरने पर हैं। लेकिन आश्चर्य है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को प्रदेश के युवाओं के सपनों की ज़रा भी परवाह नहीं है।
मुद्दा राजनीतिक नहीं, बेरोजगारों को न्याय दिलाने का: डॉ किरोड़ी
''लगातार हो रहे पेपर लीक से प्रताड़ित, निराश और हताश युवाओं की माँगो को सरकार को देखना चाहिए, ये मुद्दा राजनीति का नहीं, बल्कि बेरोजगारों को न्याय दिलाने का है।आज 8वे दिन भी जारी है।''
विधानसभा में सुनाई दी गूंज
सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के धरने का मामला विधानसभा में भी सुनाई दिया। राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा के बीच उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि एक राज्यसभा सांसद पिछले सप्ताह भर से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार है कि इस बारे में कोई सुध ही नहीं ले रही है। इस पर स्पीकर डॉ सीपी जोशी राठौड़ और अन्य विधायकों को नियम अनुसार इस विषय को उठाने का आग्रह किया। इस मुद्दे पर सदन में कुछ देर के लिए हंगामा भी हुआ।
Published on:
31 Jan 2023 02:07 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
