scriptचोरी की फिराक में लगा रहे थे चक्कर, शक में पकड़ा तो निकले वाहन चोर, 30 वारदात कबूली | vehicle theft gang arrested in jaipur Confessed to 30 crime | Patrika News
जयपुर

चोरी की फिराक में लगा रहे थे चक्कर, शक में पकड़ा तो निकले वाहन चोर, 30 वारदात कबूली

( vehicle theft gang arrested ) 11 थाना इलाकों में 2 माह से था आतंक, कांस्टेबल हेमंत शर्मा शंकरलाल की सूचनाओं के आधार पर पकड़े गए आरोपियों ने मानसरोवर, शिप्रापथ, महेश नगर, श्यामनगर, बजाज नगर, मोतीडूंगरी, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, सिंधी कैंप, बनीपार्क, करणी विहार क्षेत्रों से दो माह में करीब 30 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है।

जयपुरJul 16, 2019 / 01:42 am

abdul bari

 vehicle theft gang arrested

चोरी की फिराक में लगा रहे थे चक्कर, शक में पकड़ा तो निकले वाहन चोर, 30 वारदात कबूली

जयपुर
क्राइम ब्रांच ( jaipur crime branch ) की स्पेशल टीम और मानसरोवर थाना पुलिस ने ( jaipur crime news ) सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहनचोर गिरोह ( Vehicle Theft gang arrested ) का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में गिरोह के सरगना राहुल सैनी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद ( Motorcycles recovered news ) की है।
चोरी करने की फिराक में घूमते मिलने पर गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि गिरोह ( vehicle theft ) का सरगना आमेर हाल किराएदार मानसरोवर के प्रेम नगर-2 निवासी राहुल सैनी (20), दौसा हाल किराएदार झालाना डूंगरी निवासी राहुल गुर्जर (18), नीरज योगी (18), कमलकांत उर्फ रिंकू मीणा (25) और भरतपुर हाल झालाना डूंगरी निवासी रामजीत सैनी (21) को गुर्जर की थड़ी के आसपास वाली कॉलोनियों में मोटरसाइकिल चोरी करने की फिराक में घूमते मिलने पर गिरफ्तार किया है।
11 थाना इलाकों में 2 माह से आतंक

कांस्टेबल हेमंत शर्मा शंकरलाल की सूचनाओं के आधार पर पकड़े गए आरोपियों ने मानसरोवर, शिप्रापथ, महेश नगर, श्यामनगर, बजाज नगर, मोतीडूंगरी, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर, सिंधी कैंप, बनीपार्क, करणी विहार क्षेत्रों से दो माह में करीब 30 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है। आरोपियों की निशानदेही पर 9 मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है।

एडीजी सोनी ने दिए थे निर्देश

एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने निर्देश दिए थे कि वाहन चोरी की तेजी से बढ़ती वारदात पर अंकुश लगाया जाए। एसपी आदर्श चौधरी के सुपरविजन में एसआई राम सिंह, हेड कॉस्टेबल दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल शाहिद अली, राम निवास, हेमंत शर्मा, मुकेश कुमार, मदन और शंकर दयाल की एक टीम का गठन किया।

Home / Jaipur / चोरी की फिराक में लगा रहे थे चक्कर, शक में पकड़ा तो निकले वाहन चोर, 30 वारदात कबूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो