31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhartiya Skill Development University: अर्थव्यवस्था के विकास में कौशल शिक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका

भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था के विकास में कौशल शिक्षा ( skill education ) की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी और इसी के माध्यम से हमारी विश्व की सबसे अधिक युवा शक्ति को हम रोजगार से जोड़ने में सफल होंगें। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) के पहले दीक्षांत समारोह में बीवोक के 221, एमवोक के 10 और 5 स्टूडेंट्स को पीएचडी की डिग्रिया दी गई।

2 min read
Google source verification
Bhartiya Skill Development University: अर्थव्यवस्था के विकास में कौशल शिक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका

Bhartiya Skill Development University: अर्थव्यवस्था के विकास में कौशल शिक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका

भविष्य में देश की अर्थव्यवस्था के विकास में कौशल शिक्षा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी और इसी के माध्यम से हमारी विश्व की सबसे अधिक युवा शक्ति को हम रोजगार से जोड़ने में सफल होंगें। सभी स्किल्स को उचित महत्व दिया जाएगा और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अपनी पसंद के विषय को चुनने की स्वतंत्रता होगी। भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी (Bhartiya Skill Development University) के पहले दीक्षांत समारोह में बैचलर ऑफ वोकेशन (बीवोक) के 221, मास्टर ऑफ वोकेशन (एमवोक) के 10 और 5 स्टूडेंट्स को पीएचडी की डिग्रिया दी गई। इस प्रकार कुल 236 छात्र और छात्राओं को उनके अलग—अलग कौशल क्षेत्रों में डिग्रियां प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में आरयूजेसीटी के मुख्य पदाधिकारी जयंत जोशी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी सहस्त्रबुद्धे थे।
भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट प्रोफेसर अचिन्त्या चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में आपने अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण से जो योग्यता और आत्मविश्वास प्राप्त किया है वह निश्चित रूप से आपको अपने भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम और सशक्त बनाएगा। चूंकि आपने अपनी डिग्री के साथ—साथ प्रत्येक सेमेस्टर के बाद इंडस्ट्री में ऑन द जॉब ट्रेनिंग व इंटर्नशिप भी प्राप्त की है, इसलिए अपनी कुशलता द्वारा औधोगिक विकास में नए आयाम स्थापित कर देश के विकास में अपना योगदान दें। आने वाले समय में आपके क्षेत्र में बदलाव होते रहेंगे और उन बदलावों और चुनौतियों पर खरा उतरने हेतु आपको आजीवन सीखते रहने की आवश्यकता होगी।
भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी कौशल शिक्षा के क्षेत्र में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं युक्त ऐसी यूनिवर्सिटी है, जो कौशल शिक्षा और प्रशिक्षण के लिए स्विस डुएल सिस्टम पर आधारित शिक्षा प्रणाली उपलब्ध करवा रही है। यूनिवर्सिटी में विश्व स्तरीय आधुनिक मशीनरी और उपकरणों के साथ अग्रिम स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध है। कौशल शिक्षा के साथ साथ भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी के विधार्थियों ने इंडिया स्किल कम्पीटिशन में भी उत्कर्ष्ट प्रदर्शन किया है।इंडिया स्किल कम्पीटिशन 2021 में विश्वविद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदकों के साथ-साथ मैडल ऑफ एक्सीलेंस भी जीते हैं। वहीं कुछ विद्यार्थी 2022 में चीन के शंघाई शहर में आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्किल कम्पीटिशन-2022 में भी देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

Story Loader